सुलतानपुर: प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रदर्शन के लिए नया तरीका इजाद किया है. शिक्षकों ने प्रेरणा ऐप पर निजता हनन का आरोप मढ़ा है. शिक्षकों का कहना है कि प्रेरणा ऐप से शिक्षिकाओं की फोटो वायरल होगी और निजता का हनन होगा. इस विषय को मुद्दा बनाते हुए शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया है.
प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
- प्राथमिक शिक्षक संघ लंबे समय से प्रेरणा ऐप का विरोध कर रहे हैं.
- इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि प्रेरणा ऐप प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेगा.
- इस ऐप के आने के बाद उन्हें समय पर पहुंचना होगा और कार्य अवधि तक विद्यालय में रहना होगा.
- शिक्षकों ने प्रेरणा के विरोध करने का नया मुद्दा ढूंढ लिया है और इसे शिक्षिकाओं के निजता हनन से जोड़ दिया है.
प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री दिनेश उपाध्याय का कहना है कि प्रेरणा ऐप के सेल्फी मॉड्यूल का विरोध, मृतक कर्मचारियों के पाल्यों को उनकी योग्यता के अनुसार पद स्थापित करना जैसी हमारी मांगे हैं. ऐप पर फोटो लोड होने से उसका दुरुपयोग नहीं होगा, इसकी जिम्मेदारी लेने को न तो शासन तैयार है और न ही प्रशासन. संगठन की आशंका है कि उनकी फोटो का दुरुपयोग किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर में पुलिस ने बिहार के 4 बदमाशों को पकड़ा, सरिये के दम पर करते थे लूट