सुलतानपुर: नगर के कूड़ा डंपिंग स्थल पर कचरा फेंके जाने से नाराज लोगों ने गुरुवार को सफाईकर्मियों की पिटाई कर दी. सफाई निरीक्षक से अभद्रता पर स्वच्छता दूत नगर पालिका में एकत्र हुए और प्रदर्शन कर कचरा लदे वाहनों को नगर पालिका गेट पर खड़ा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको समझा-बुझाकर शांत किया. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मामला शहरी क्षेत्र के कूड़ा निस्तारण प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है. नगर पालिका की तरफ से सौरमऊ स्थित आलहदादपुर मोहल्ले के निकट कूड़ा डंपिंग स्थल बनाया गया है. यहां अब आबादी बसने लगी है, जिसका लंबे समय से विरोध स्थानीय लोगों की तरफ से कूड़ा न डालने को लेकर किया जा रहा है. आज कूड़ा डालने को लेकर सफाईकर्मी और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया. कुछ सफाई कर्मचारियों की पिटाई की बात सामने आ रही है. सफाई निरीक्षक भानु प्रताप सिंह के साथ भी दबंगों ने अभद्रता की. इससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने कचरा लदे वाहनों को नगरपालिका के गेट पर लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हम सरकारी काम कर रहे हैं और पिटाई खा रहे हैं. सफाई कर्मचारी संघ के बाल्मीकि ने कचरा निस्तारण नहीं करने की चेतावनी नगर पालिका प्रशासन को दी है. इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जायसवाल ने कहा कि सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस नगर पालिका पहुंची. उन्होंने कहा कि कचरा निस्तारण के लिए नगर पालिका प्रशासन प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों की हो बर्खास्तगी: सीएम योगी
नगर कोतवाल अनिल सिंह कहते हैं कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटनास्थल कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. ऐसे में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कोतवाली देहात पुलिस को सौंप दी जाएगी. विधिक कार्रवाई करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.