ETV Bharat / state

सुलतानपुर : नए सांसद के चुनाव के लिए कल होगा मतदान, सभी तैयारियां पूरी - कांग्रेस उम्मीदवार संजय सिंह

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे. जिला निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग टीमों को मतदान स्थलों के लिए रवाना किया जा रहा है. ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को भी पोलिंग स्टेशनों पर भेज दिया गया है.

सुलतानपुर में 12 मई को होगा मतदान
author img

By

Published : May 11, 2019, 2:38 PM IST

सुलतानपुर: छठवें चरण के मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. स्टैंसिल पैकेट तैयार कर लिए गए हैं और उन्हें संबंधित मतदान स्थलों पर भेजा जा रहा है. वहीं से पीठासीन अधिकारियों को 25 सामग्रियों के स्टैंसिल पैकेट दिए जाएंगे. मतदान के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यों में इन पैकेट का इस्तेमाल किया जाएगा. जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को पैकेट के साथ रवानगी के निर्देश दिए हैं.

सुलतानपुर में 12 मई को होगा छठवें चरण का मतदान

मतदान की तैयारियां पूरी

  • मतदान स्थल पर भेजी जा रही है स्टैंसिल सामग्री
  • मतदान के दौरान काम आने वाली चीजें होती हैं स्टैंसिल सामग्री
  • इनमें बैलेट, यूनिट कंट्रोल, यूनिट टीवी, ऐड मत पत्र, बैलेंस शीट, मतदाता सूची, प्रत्याशियों की सूची और वीवीपैट जैसी सामग्रियां शामिल हैं.
  • जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में पैकेट तैयार
  • संभावित गलतियों से बचने के लिए पैकेटों का निरीक्षण कार्य पूरा
  • अमहट मंडी से बूथों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

सुलतानपुर लोकसभा सीट: एक नजर

  • जिले में कादीपुर, सदर, सुलतानपुर, इसौली व लंभुआ समेत कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं.
  • कुल 1263 पोलिंग सेंटर और 21118 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
  • जनपद में कुल 17,72,251 मतदाता हैं जिनमें पुरुषों की संख्या 9,02,605 और 8,45,973 महिलाएं हैं.

बता दें कि सुलतानपुर लोकसभा सीट वरुण गांधी का संसदीय क्षेत्र रहा है. वरुण गांधी यहां से मौजूदा सांसद भी हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के पवन पांडे को करीब दो लाख वोटों के अंतर से हराया था. वहीं इस बार खुद मेनका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस की ओर से संजय सिंह चुनावी मैदान में हैं जबकि गठबंधन के तहत बसपा ने यहां से बाहूबली चंद्रभद्र सिंह सोनू को अपना उम्मीदवार बनाया है.

सुलतानपुर: छठवें चरण के मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. स्टैंसिल पैकेट तैयार कर लिए गए हैं और उन्हें संबंधित मतदान स्थलों पर भेजा जा रहा है. वहीं से पीठासीन अधिकारियों को 25 सामग्रियों के स्टैंसिल पैकेट दिए जाएंगे. मतदान के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यों में इन पैकेट का इस्तेमाल किया जाएगा. जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को पैकेट के साथ रवानगी के निर्देश दिए हैं.

सुलतानपुर में 12 मई को होगा छठवें चरण का मतदान

मतदान की तैयारियां पूरी

  • मतदान स्थल पर भेजी जा रही है स्टैंसिल सामग्री
  • मतदान के दौरान काम आने वाली चीजें होती हैं स्टैंसिल सामग्री
  • इनमें बैलेट, यूनिट कंट्रोल, यूनिट टीवी, ऐड मत पत्र, बैलेंस शीट, मतदाता सूची, प्रत्याशियों की सूची और वीवीपैट जैसी सामग्रियां शामिल हैं.
  • जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में पैकेट तैयार
  • संभावित गलतियों से बचने के लिए पैकेटों का निरीक्षण कार्य पूरा
  • अमहट मंडी से बूथों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

सुलतानपुर लोकसभा सीट: एक नजर

  • जिले में कादीपुर, सदर, सुलतानपुर, इसौली व लंभुआ समेत कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं.
  • कुल 1263 पोलिंग सेंटर और 21118 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
  • जनपद में कुल 17,72,251 मतदाता हैं जिनमें पुरुषों की संख्या 9,02,605 और 8,45,973 महिलाएं हैं.

बता दें कि सुलतानपुर लोकसभा सीट वरुण गांधी का संसदीय क्षेत्र रहा है. वरुण गांधी यहां से मौजूदा सांसद भी हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के पवन पांडे को करीब दो लाख वोटों के अंतर से हराया था. वहीं इस बार खुद मेनका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस की ओर से संजय सिंह चुनावी मैदान में हैं जबकि गठबंधन के तहत बसपा ने यहां से बाहूबली चंद्रभद्र सिंह सोनू को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Intro:शीर्षक : स्टैंसिल पैकेट दूर करेगा मतदान की बाधा, पोलिंग पार्टियों को 1263 पैकेट जारी।




सुल्तानपुर में छठे चरण के मतदान पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। स्टैंसिल पैकेट तैयार कर लिए गए हैं । संबंधित मत देय स्थलों पर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं से पीठासीन अधिकारियों को 25 सामग्रियों के स्टैंसिल पैकेट दिए जाएंगे। जो मतदान के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए प्रयुक्त होंगे। जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को पैकेट के साथ रवानगी का निर्देश दिया है।


Body:
सुल्तानपुर में 5 विधानसभा में हैं और एक लोकसभा क्षेत्र है। 1263 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें से 2118 पोलिंग स्टेशन , कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 92605 और महिला मतदाताओं की संख्या 84 5973 है। कुल मतदाताओं की संख्या 177 2251 है।

स्टैंसिल सामग्री में प्रमुख रूप से वे सामग्रियां दी गई हैं । जो मतदान के दौरान आवश्यक होती हैं। इसमें बैलट, यूनिट कंट्रोल, यूनिट टीवी , ऐड मत पत्र , बैलेंस शीट,, मतदाता सूची की कार्यशील प्रतियां , निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, निर्वाचन अभिकर्ता का नमूना हस्ताक्षर, काले रंग का मोटा लिफाफा , मोहर रबड़ , मोहर प्लास्टिक, बॉक्स, पिंक पेपर, सील पिंक पेपर , सील ग्रीन स्पेशल टेक , आउट पेपर कॉमन एड्रेस, पोलिंग बूथ का विवरण, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, यह करें या ना करें, अनुमोदित पहचान दस्तावेज व मतदान कैसे करें, वीवीपैट से मतदान कैसे करें, धूम्रपान , क्षेत्र मॉक पोल पोस्टर, अपने बीएलओ को जाने, वर्गीकृत सेवा मतदाता ,मतदाता सूची की प्रति और अन्य सामग्री हेतु बैग शामिल है।


Conclusion:वॉइस ओवर : जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में पैकेटों को तैयार कर लिया गया है। पैकेट में मतदाता सूची और प्रत्याशियों के विवरण समेत समस्या गए सामग्रियों को रख दिया गया है। इन्हें पीठासीन अधिकारियों को देकर रवाना किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक अमहट मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। जो सभी विधानसभाओं में बने मतदाता बूथों की ओर प्रस्थान करेंगी ।


सुल्तानपुर आशुतोष मिश्रा 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.