ETV Bharat / state

सुलतानपुर डबल मर्डर केस: परिजनों ने किया मां-बेटी के अंतिम संस्कार से इनकार - मां बेटी की गला रेत कर हत्या

सुलतानपुर में हुए डबल मर्डर केस में परिजनों ने मां-बेटी का अंतिम संस्कार करन से इनकार कर दिया है. परिजन प्रदर्शन करते हुए डिप्टी सीएम को बुलाने और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

etv bharat
सुलतानपुर डबल मर्डर केस
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:04 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में हुए डबल मर्डर केस ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. परिजनों ने मृतक मां-बेटी का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजन डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बुलाने पर अड़े हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. पुलिस और प्रशासनिक अफसर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते परिजन
जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय स्थित स्थानीय कस्बे में मंगलवार की दोपहर मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए. छोटी सी बच्ची की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस बुलाया. इसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकी. हत्याकांड के 24 घंटे बाद भी खाली है. इसके चलते स्थानीय निवासी आक्रोशित हैं.

मृतक शकुंतला और बेटी विजय लक्ष्मी के अंतिम संस्कार से परिजनों और कस्बा वासियों ने इनकार कर दिया है. रामसुख मौर्या चीख-चीखकर न्याय की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है डिप्टी सीएम से हम बात करना चाहते हैं, वह यहां आए. तभी हम अंतिम संस्कार करेंगे. सुरक्षा के लिए हमें लाइसेंसी असलहा और 50-50 लाख रुपये दिए जाएं.

वहीं, सपा नेता पृथ्वीपाल यादव और सलाहुद्दीन बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिले और मामले में जल्द खुलासे की मांग की. इसी दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने परिजनों से फोन पर बात की और एसपी के साथ जिलाधिकारी से बात कर पूरे मामले में जल्द हत्या आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही. हत्याकांड जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी की गला रेत कर हत्या

क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल का कहना है कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कई टीम लगाई गई है. परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के बाद खुलासे में तेजी आएगी. दोनों शव का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी की जा रही है. परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जनपद में हुए डबल मर्डर केस ने बुधवार को तूल पकड़ लिया. परिजनों ने मृतक मां-बेटी का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजन डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बुलाने पर अड़े हुए हैं. मौके पर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. पुलिस और प्रशासनिक अफसर परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते परिजन
जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय स्थित स्थानीय कस्बे में मंगलवार की दोपहर मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए. छोटी सी बच्ची की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस बुलाया. इसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकी. हत्याकांड के 24 घंटे बाद भी खाली है. इसके चलते स्थानीय निवासी आक्रोशित हैं.

मृतक शकुंतला और बेटी विजय लक्ष्मी के अंतिम संस्कार से परिजनों और कस्बा वासियों ने इनकार कर दिया है. रामसुख मौर्या चीख-चीखकर न्याय की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है डिप्टी सीएम से हम बात करना चाहते हैं, वह यहां आए. तभी हम अंतिम संस्कार करेंगे. सुरक्षा के लिए हमें लाइसेंसी असलहा और 50-50 लाख रुपये दिए जाएं.

वहीं, सपा नेता पृथ्वीपाल यादव और सलाहुद्दीन बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिले और मामले में जल्द खुलासे की मांग की. इसी दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने परिजनों से फोन पर बात की और एसपी के साथ जिलाधिकारी से बात कर पूरे मामले में जल्द हत्या आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कही. हत्याकांड जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी की गला रेत कर हत्या

क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल का कहना है कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए कई टीम लगाई गई है. परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के बाद खुलासे में तेजी आएगी. दोनों शव का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी की जा रही है. परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.