ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सरकार ने नाक और मुंह के बजाए आंख पर लगा लिया मास्क: भीम आर्मी - सुल्तानपुर भीम आर्मी

सोमवार को जनपद में भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर हाथरस दुष्कर्म के आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने की मांग की. भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने मुंह और नाक के बजाए आंख पर मास्क लगा लिया है. जिससे उन्हें सच्चाई नहीं दिखाई दे रही है.

etv bharat
डीएम कार्यालय में प्रदर्शन करते भीम आर्मी के कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:09 PM IST

सुलतानपुर: हाथरस कांड को लेकर सड़क पर उतरी भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा प्रहार किया है. कोविड-19 में मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता को देखते हुए महिला कार्यकर्ताओं ने योगी पर कटाक्ष किया है कि सरकार ने मुंह और नाक के बजाए आंख पर मास्क लगा लिया है. इससे उन्हें सच्चाई नहीं दिखाई दे रही है. सोमवार को भीम आर्मी ने प्रदर्शन के दौरान दुष्कर्म के आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने की आवाज बुलंद की.

भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क धरना स्थल पर एकत्र हुए. इसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. जिला मुख्यालय पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति के तहत तिकोनिया पार्क से निकलने पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस को भ्रमण कराया गया. इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ एनकाउंटर की कार्रवाई की जाए. जांच में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाएगा. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला और एसडीएम सदर रामजीलाल मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर. प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के भी हाथ-पांव फूल गए. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए. आला अधिकारी भी पल-पल निगाह रखे हुए थे.

भीम आर्मी के नेता का कहना है कि दुष्कर्म के आरोप में जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं, उन्हें फांसी की सजा दी जाए. सरकार से मांग करते हैं कि ऐसा कानून बनाया जाए कि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. हमारी बहनों के साथ जिन लोगों ने हैवानियत की है, उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए. सरकार बैठी हुई है उसे कार्रवाई करने की सूझ नहीं रही है. ऐसे हैवान लोग समाज के लिए खतरा हैं. इनका सीधा एनकाउंटर किया जाना चाहिए.

सुलतानपुर: हाथरस कांड को लेकर सड़क पर उतरी भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा प्रहार किया है. कोविड-19 में मास्क लगाए जाने की अनिवार्यता को देखते हुए महिला कार्यकर्ताओं ने योगी पर कटाक्ष किया है कि सरकार ने मुंह और नाक के बजाए आंख पर मास्क लगा लिया है. इससे उन्हें सच्चाई नहीं दिखाई दे रही है. सोमवार को भीम आर्मी ने प्रदर्शन के दौरान दुष्कर्म के आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने की आवाज बुलंद की.

भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय स्थित तिकोनिया पार्क धरना स्थल पर एकत्र हुए. इसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. जिला मुख्यालय पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति के तहत तिकोनिया पार्क से निकलने पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस को भ्रमण कराया गया. इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ एनकाउंटर की कार्रवाई की जाए. जांच में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाएगा. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला और एसडीएम सदर रामजीलाल मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर. प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के भी हाथ-पांव फूल गए. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए. आला अधिकारी भी पल-पल निगाह रखे हुए थे.

भीम आर्मी के नेता का कहना है कि दुष्कर्म के आरोप में जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं, उन्हें फांसी की सजा दी जाए. सरकार से मांग करते हैं कि ऐसा कानून बनाया जाए कि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. हमारी बहनों के साथ जिन लोगों ने हैवानियत की है, उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए. सरकार बैठी हुई है उसे कार्रवाई करने की सूझ नहीं रही है. ऐसे हैवान लोग समाज के लिए खतरा हैं. इनका सीधा एनकाउंटर किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.