ETV Bharat / state

AUDIO VIRAL: बीजेपी विधायक ने दी दरोगा को जूतों से मारने की धमकी, कहा- दो कौड़ी के दरोगल्ली

सुलतानपुर में सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक का दारोगा के साथ अभद्रता करते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में विधायक दारोगा को दो कौड़ी का दरोगल्ली कहते सुनाई दे रहे है.

etv bharat
AUDIO VIRA
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:21 PM IST

सुलतानपुर: जनपद में बीजेपी विधायक राजेश गौतम का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें विधायक कादीपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर प्रमाण पत्र लिखने के लिए पद का धौंस दिखाते हुए दबाव बना रहे हैं. दारोगा द्वारा यह कहने पर कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, इसलिए वह रिपोर्ट नहीं लगा पाएंगे. इस बात पर विधायक आग बबूला हो गए. उन्होंने दरोगा से फोन पर अभद्रता करते हुए जूतों से मारने की धमकी दी है. बोले, तुम दो कौड़ी के दारोगा हो.

विधायक और दारोगा का ऑडियो वायरल.
यह पूरा मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. कोतवाली में तैनात दारोगा संजय प्रसाद को कादीपुर विधायक द्वारा कॉल की गई. दारोगा ने सम्मान देते हुए कहा सर जय हिंद. दूसरी ओर से विधायक ने कहा योगेंद्र प्रताप सिंह का प्रमाण पत्र लिखना था क्या हुआ? जिस पर दरोगा ने जवाब दिया कि उनके खिलाफ मुकदमा है. बस इस पर आपा खोए विधायक ने दारोगा से कि कहा कि दिमाग खराब है, क्या तुम्हारा संजय प्रसाद. तुम लोग दो कौड़ी के दरोगल्ली डेढ़-डेढ़ हजार लेकर के तुम काम करते हो. आज औकात में लाता हूं, तुमको बैठ के वसूली बनाए हो कोतवाली में.'

विधायक ने कहा कि डेढ़ हजार किस बात का लिया बे, किस बात का पैसा लिया है. जवाब में दारोगा ने कहा कि कौन पैसा लिया है. तब विधायक ने कहा कि निकाल के जूता वहीं आकर मारना शुरू करूंगा. हम वर्दी का सम्मान करते हैं मगर तुम लोग मारे गंधवा दिए हो. अपनी बेइज्जती होते देख दरोगा ने भी स्वर बदले कहा, हम नहीं लिख पाएंगे साहब, हमारा ट्रांसफर करा दीजिए. इस पर विधायक ने कहा, नहीं लिख पाओगे तो पैसा किस बात का लिए हो. दारोगा ने कहा, हम पैसा नहीं लिए हैं. जो करना हो कर लीजिए मगर गाली मत दीजिए.

यह भी पढ़े:बालू खनन मामले में वायरल ऑडियो पर हुई कार्रवाई, दारोगा सहित तीन निलबिंत

विधायक राजेश गौतम शनिवार को ऑडियो वायरल होने के मामले में एसपी से मिले. इसके बाद विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां मेरा ऑडियो वायरल हुआ है. हमको भी ऑडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. विधायक ने आगे कहा कि 'एक हफ्ते से एक व्यक्ति चरित्र प्रमाण पत्र मांग रहा था. लेकिन उसे प्रमाण पत्र बनाकर दारोगा ने नहीं दिया. इस बारे में हमने कोतवाल से भी कहा था. उसके बाद भी दारोगा ने 5 हजार में सौदा कर व्यक्ति से डेढ़ हजार रुपए ले लिए. हमने दारोगा से कॉल पर सिर्फ यही कहा था कि आप वर्दी पहने हो. दारोगा की कई शिकायते पहले भी आई हैं और हमारे संगठन के लोगों ने भी शिकायत की है कि ये काम नहीं करते हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जनपद में बीजेपी विधायक राजेश गौतम का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें विधायक कादीपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर प्रमाण पत्र लिखने के लिए पद का धौंस दिखाते हुए दबाव बना रहे हैं. दारोगा द्वारा यह कहने पर कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, इसलिए वह रिपोर्ट नहीं लगा पाएंगे. इस बात पर विधायक आग बबूला हो गए. उन्होंने दरोगा से फोन पर अभद्रता करते हुए जूतों से मारने की धमकी दी है. बोले, तुम दो कौड़ी के दारोगा हो.

विधायक और दारोगा का ऑडियो वायरल.
यह पूरा मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. कोतवाली में तैनात दारोगा संजय प्रसाद को कादीपुर विधायक द्वारा कॉल की गई. दारोगा ने सम्मान देते हुए कहा सर जय हिंद. दूसरी ओर से विधायक ने कहा योगेंद्र प्रताप सिंह का प्रमाण पत्र लिखना था क्या हुआ? जिस पर दरोगा ने जवाब दिया कि उनके खिलाफ मुकदमा है. बस इस पर आपा खोए विधायक ने दारोगा से कि कहा कि दिमाग खराब है, क्या तुम्हारा संजय प्रसाद. तुम लोग दो कौड़ी के दरोगल्ली डेढ़-डेढ़ हजार लेकर के तुम काम करते हो. आज औकात में लाता हूं, तुमको बैठ के वसूली बनाए हो कोतवाली में.'

विधायक ने कहा कि डेढ़ हजार किस बात का लिया बे, किस बात का पैसा लिया है. जवाब में दारोगा ने कहा कि कौन पैसा लिया है. तब विधायक ने कहा कि निकाल के जूता वहीं आकर मारना शुरू करूंगा. हम वर्दी का सम्मान करते हैं मगर तुम लोग मारे गंधवा दिए हो. अपनी बेइज्जती होते देख दरोगा ने भी स्वर बदले कहा, हम नहीं लिख पाएंगे साहब, हमारा ट्रांसफर करा दीजिए. इस पर विधायक ने कहा, नहीं लिख पाओगे तो पैसा किस बात का लिए हो. दारोगा ने कहा, हम पैसा नहीं लिए हैं. जो करना हो कर लीजिए मगर गाली मत दीजिए.

यह भी पढ़े:बालू खनन मामले में वायरल ऑडियो पर हुई कार्रवाई, दारोगा सहित तीन निलबिंत

विधायक राजेश गौतम शनिवार को ऑडियो वायरल होने के मामले में एसपी से मिले. इसके बाद विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां मेरा ऑडियो वायरल हुआ है. हमको भी ऑडियो वायरल होने की जानकारी मिली है. विधायक ने आगे कहा कि 'एक हफ्ते से एक व्यक्ति चरित्र प्रमाण पत्र मांग रहा था. लेकिन उसे प्रमाण पत्र बनाकर दारोगा ने नहीं दिया. इस बारे में हमने कोतवाल से भी कहा था. उसके बाद भी दारोगा ने 5 हजार में सौदा कर व्यक्ति से डेढ़ हजार रुपए ले लिए. हमने दारोगा से कॉल पर सिर्फ यही कहा था कि आप वर्दी पहने हो. दारोगा की कई शिकायते पहले भी आई हैं और हमारे संगठन के लोगों ने भी शिकायत की है कि ये काम नहीं करते हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.