सुलतानपुर: जिले में लोगों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है. जगह-जगह नुक्कड़ नाटक व जनजागरुकता अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित तमाम जानकारियां दी जा रही हैं. वहीं जिला कलेक्ट्रेट के सामने छात्र-छात्राओं ने नाट्य मंचन के माध्यम से सड़क हादसों का सजीव चित्रण किया. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. वहीं मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन कर हादसों से बचने का आह्वान किया.
संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस यातायात विभाग की संयुक्त पहल के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को हादसों से बचने के व्यावहारिक तरीके बताए. साथ ही सड़क पर चलने और यातायात संकेतों को समझने के तरीकों से भी अवगत कराया.
एआरटीओ ने कहा हमें बदलनी होगी अपनी सोच
एआरटीओ प्रशासन, माला बाजपेई ने बताया कि यहां स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें गीत-संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया. उन्होंने कहा कि हमें अपनी सोच बदलनी होगी, तभी हम सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कर सकेंगे और खुद को सुरक्षित रख सकेंगे.
नाटक के दौरान स्काउट के छात्र-छात्राओं ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों का नाट्य मंचन किया. इस दौरान होने वाले हादसों का भी अभिनय किया गया और लोगों को बताया गया कि शराब पीकर कतई वाहन ना चलाएं. यह आपके लिए और रोड पर चलने वाले दूसरे नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक है.