सुलतानपुर: जिले के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कमनगढ़ में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले. पथराव के बाद हुई मारपीट में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी लाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. कई दिन से चल रहे विवाद में रात में शांति भंग की कार्रवाई कर पुलिस पल्ला झाड़ती रही.
दरअसल, कमनगढ़ गांव पतिराम आबादी की जमीन का बेचनामा पूर्व प्रधान इमरान से लिया गया था. उक्त भूमि पर गांव के ही अनिल की पक्की दुकान है. अक्सर इसे लेकर वाद-विवाद होता रहता है. शुक्रवार को भी इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. लेकिन, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद कर विवाद टाल दिया था.
शनिवार सुबह एक बार फिर पतिराम पक्ष से लोग लाठी-डंडे लेकर अनिल की दुकान पर पहुंचे. लाठी डंडों से लैस महिला-पुरुष ने अनिल पर हमला किया तो वह मदद के लिए चिल्लाया. अनिल की आवाज सुनकर उसकी ओर से भी लोग लाठियां लेकर दौड़ पड़े. इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे बरसाए गए. मारपीट में पतिराम, उसका बेटा सोनू, संतोष, सुरेश, भुसऊ और अनिल के पक्ष से मालती, अशोक और अर्जुन घायल हो गए.
इस मामले में कोतवाल देहात थाना सुलतानपुर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है. इस पर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सुनिश्चित की जा रही है.
यह भी पढ़े-पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज प्रबंधक की गोली मारकर कर दी हत्या