ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, सामंतवादियों ने निषाद युवक की करा दी हत्या - news in hindi

संदिग्ध परिस्थितियों में निषाद युवक की हुई मौत मामले में प्रदेश से सपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कुड़वार थाने के मिठनेपुर गांव पहुंचा. सरकार से पचास लाख रुपये मुआवजे देने की मांग किया. निष्पक्ष न्याय देने के लिए उठी प्रदेश सरकार से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की गयी. सपा के प्रतिनिधिमंडल के आने से पुलिस प्रशासन सकते में नजर आ रहा है.

डॉ. राजपाल कश्यप
डॉ. राजपाल कश्यप
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 10:02 PM IST

सुलतानपुर: इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में हुई निषाद युवक की हत्या के मामले में सपा का जांच दल प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद और पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप के नेतृत्व में पहुंचा. निषाद युवक की हत्या के पहलुओं की गंभीरता से तहकीकात की. गांव के जागरूक लोगों और पीड़ित परिजनों ने जो जांच टीम के सामने बयां किया, वह चौंकाने वाला रहा. जांच टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधा. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

अभी हाल में इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में निषाद परिवार के एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर बड़ा बवाल हुआ. सपा के वरिष्ठ नेता बीएम यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक सहायता की. बीएम यादव की पहल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को नौ सदस्य जांच कमेटी मिठनेपुर गांव भेजे. गांव में पहुंची जांच टीम ने हत्या के हर बिंदु पर सिलसिलेवार परिजन और ग्रामीणों से बात की. जांच टीमें पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने का काम समाजवादी पार्टी के नेतागण करेंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निषाद युवक की हुई हत्या के मामले में गंभीर हैं. पूरे प्रकरण से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा. जरूरत पड़ने पर न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी.

इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव पहुंची सपा की जांच कमेटी के सदस्य एवं पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि पुनवासी निषाद की हत्या सामंतवादियों ने ही की है. भाजपा सरकार में निषाद परिवार के लोगों की हत्या की जा रही है और सरकार मौन बैठी है. जांच कमेटी में इसौली विधायक अबरार अहमद, पूर्व विधायक सफदर रजा खान, वरिष्ठ सपा नेता बीएम यादव, जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्या, जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद, विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव, पूर्व सांसद ताहिर खान आदि शामिल थे. इस मौके पर सपा नेता बृजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव, कुड़वार ब्लॉक अध्यक्ष डी.के यादव, दीपक शुक्ला सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि सूबे में जंगलराज कायम है. लूट, हत्या, डकैती, छिनतई और बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गई हैं. जांच के दौरान पता चला कि इसी गांव के दो और निषाद युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है. लेकिन निषाद परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जब तक समाजवादी पार्टी के नेता गण न्याय नहीं दिला ले जाते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

यह भी पढ़ेः सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, 'जनता को ठगने का काम कर रही बीजेपी'

सुलतानपुर: इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में हुई निषाद युवक की हत्या के मामले में सपा का जांच दल प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद और पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप के नेतृत्व में पहुंचा. निषाद युवक की हत्या के पहलुओं की गंभीरता से तहकीकात की. गांव के जागरूक लोगों और पीड़ित परिजनों ने जो जांच टीम के सामने बयां किया, वह चौंकाने वाला रहा. जांच टीम के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधा. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

अभी हाल में इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव में निषाद परिवार के एक युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर बड़ा बवाल हुआ. सपा के वरिष्ठ नेता बीएम यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक सहायता की. बीएम यादव की पहल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को नौ सदस्य जांच कमेटी मिठनेपुर गांव भेजे. गांव में पहुंची जांच टीम ने हत्या के हर बिंदु पर सिलसिलेवार परिजन और ग्रामीणों से बात की. जांच टीमें पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय दिलाने का काम समाजवादी पार्टी के नेतागण करेंगे. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निषाद युवक की हुई हत्या के मामले में गंभीर हैं. पूरे प्रकरण से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा. जरूरत पड़ने पर न्याय की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी.

इसौली विधानसभा क्षेत्र के मिठनेपुर गांव पहुंची सपा की जांच कमेटी के सदस्य एवं पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि पुनवासी निषाद की हत्या सामंतवादियों ने ही की है. भाजपा सरकार में निषाद परिवार के लोगों की हत्या की जा रही है और सरकार मौन बैठी है. जांच कमेटी में इसौली विधायक अबरार अहमद, पूर्व विधायक सफदर रजा खान, वरिष्ठ सपा नेता बीएम यादव, जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्या, जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद, विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव, पूर्व सांसद ताहिर खान आदि शामिल थे. इस मौके पर सपा नेता बृजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव, कुड़वार ब्लॉक अध्यक्ष डी.के यादव, दीपक शुक्ला सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि सूबे में जंगलराज कायम है. लूट, हत्या, डकैती, छिनतई और बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गई हैं. जांच के दौरान पता चला कि इसी गांव के दो और निषाद युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है. लेकिन निषाद परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जब तक समाजवादी पार्टी के नेता गण न्याय नहीं दिला ले जाते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

यह भी पढ़ेः सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, 'जनता को ठगने का काम कर रही बीजेपी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.