सुलतानपुर: जिले के इसौली विधानसभा से सपा विधायक अबरार अहमद के प्रतिनिधि बबलू ने समर्थकों के साथ एक जूस की दुकान पर जमकर उत्पाद मचाया. समर्थकों ने जूस की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. पीड़ित की तहरीर पर कुड़वार थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
विधायक प्रतिनिधि बबलू समर्थकों के साथ गुरुवार की शाम लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जूस की दुकान के पास खड़े थे. इसी बीच उनके समर्थकों व जूस दुकानदार के बीच कुछ कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद विधायक प्रतिनिधि ने दुकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
पीड़ित मेड़ई बंधुआ गांव का निवासी है. पीड़ित की तहरीर पर कुड़वार थाने में विधायक प्रतिनिधि बबलू, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अजीज समेत अज्ञात के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
सपा विधायक ने मामले से किया किनारा
सपा विधायक अबरार अहमद ने बताया कि जबरदस्ती मुझे इस प्रकरण में शामिल किया जा रहा है. मैं इस मामले से दूर हूं. दोनों पक्षों के बीच कुछ कहासुनी हुई होगी. दोनों पक्षकार मेरे समर्थक हैं, मेरे मतदाता हैं.
विधायक प्रतिनिधि बबलू ने बताया कि मैं विधायक अबरार अहमद का प्रतिनिधि हूं. मेरा मोबाइल छीन लिया गया. मेरे समर्थकों को बॉटल और डंडों से मारा गया है. मैंने भी थाने में तहरीर दी है.
नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
पुलिस ने सपा विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस अधिकारी अभी इसपर बयान देने से गुरेज कर रहे हैं. अभी तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की गई है.