सुलतानपुर: किन्नर समाज ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का आह्वान किया है. श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कार्यक्रम में शामिल हुए जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर सोनम किन्नर ने सनातन धर्म में आस्था जताई. उन्होंने कहा सनातन धर्म से ही भारत की पहचान है. इसलिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाना चाहिए.
राधे कृष्ण का मंचन देख झूमे श्रद्धालु
शहर के बढ़ैयावीर मोहल्ले में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है. बुधवार की रात राधा कृष्ण झांकी का मंचन किया गया. नाट्य मंचन के जरिए भगवान कृष्ण और राधा के मनोरम दृश्य देखकर दर्शक झूम उठे. श्रद्धालु भी खड़े होकर नाचने लगे.