सुलतानपुर: मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है. जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप को लूट का निशाना बनाया. बदमाशों ने असलहे के बल पर सेल्समैन की जेब में रखे 1070 रुपये छीन लिए. वहीं पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
- मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा बाजार का है.
- यहां एक पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया.
- बाइक सवार असलहे के बल पर लूट का प्रयास कर ही रहे थे कि बड़ी संख्या में कर्मचारी आ गए.
- इसको देख लुटेरे भागने का प्रयास करने लगे और भागते-भागते सेल्समैन की जेब में रखे 1070 रुपये लेकर फरार हो गए.
- घटना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर रही है, जिससे आरोपियों को पकड़ा जा सके.
एक बाइक पर तीन लोग पेट्रोल भरवाने आए थे. इस दौरान वे लोग सेल्समैन की जेब में रखे 1070 रुपये लेकर फरार हो गए. मामले में अभियोग पंजीकृत कराया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है.
-शिवराज, एसपी ग्रामीण