सुलतानपुरः जिले के अखंडनगर ब्लॉक के श्री विश्वनाथ इंटर कॅालेज के विज्ञान संकाय की छात्रा रीशु दुबे ने राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में 6वां और जिले में दूसरा स्थान लाकर स्कूल और गांव का नाम रौशन किया है. रीशु ने पूरी पढ़ाई गांव से ही की है. जिले के पवई ब्लॉक के दूबेकापुरवा निवसी रिशु दूबे ने अपनी इस उपलब्धी को श्री विश्वनाथ इंटर कॅालेज के सभी अध्यपकों और माता पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश सेवा करनी चाहती हैं.
इंटर के परीक्षा परिणाम को लेकर सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बधाई दी है और कहा कि इससे जिले का नाम नाम बढ़ा है. सुल्तानपुर जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं. मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक डीआईजी डॉ. विपिन मिश्रा ने भी बेटी के प्रदर्शन पर हौसला अफजाई किया है. बता दें, की सुल्तानपुर में 2 छात्राएं राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट के टॅाप 10 की सूची में आयी हैं.श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रमुख वेद प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर रीशु दूबे को बधाई दी है. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि रिशु एक मेधावी छात्रा है और उसने विद्यालय के साथ ही हम सब का मान बढ़ाया है. मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. वहीं, श्री विश्वनाथ इंटर कॅालेज के प्रधानाचार्य आनंद प्रताप सिंह ने रीशु को उनके अगे की पढ़ई और भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. हिन्दी विषय के अध्यापक अतुल प्रताप सिंह ने इस उपलब्धी को लेकर अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
पढ़ेंः UP Board 10th Result 2022: एक क्लिक में जानिए किस जिले में कौन बना टॉपर...
बेलवाई निवासी नरेंद्र प्रसाद दुबे की बेटी रिशू दुबे ने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ा दिया है. पिता नरेंद्र प्रताप मथुरा में प्राइवेट नौकरी करते हैं. सामान्य परिवार की बेटी ने कमाल कर दिखाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप