सुलतानपुर. जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चुनहा ग्राम पंचायत इलाके में रविवार को दो पक्षों के बीच जमीन की दावेदारी को लेकर मारपीट हुई. आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया. जब पुलिस की किरकिरी हुई तो पीड़ित पक्ष की तरफ से भी तहरीर लेकर क्रास मुकदमा लिखा गया. इसी बीच युवक राजेश निषाद की इलाज के दौरान आस्था हॉस्पिटल में बुधवार को मौत हो गई.
परिजनों ने बुधवार को युवक की मौत के बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया. शव को सुलतानपुर मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर एसडीएम सदर सीपी पाठक और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. उसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए प्रेरित किया गया.
इसे भी पढ़ेंः रोडवेज की बस में आग लगने से 1 की मौत
युवक की पत्नी सुशीला देवी ने बताया कि जमीन विवाद में विपक्षीगण उसके पति को घर से बुलाकर ले गए. उसके बाद उसके साथ गाली-गलौज की. उसको जान से भी मारने की धमकी दी. उसने बताया कि उसके पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप