सुलतानपुर: जिले में कर्मचारियों को भत्ता देने से इनकार करने पर रेल कर्मचारियों ने सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म फॉर्म संख्या एक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान रेल कर्मचारियों ने भारत सरकार, रेल मंत्रालय एवं वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए. कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने पर रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
- नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारी प्लेटफार्म संख्या एक पर एकत्र हुए.
- इस दौरान लगभग आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन चला.
- धरने के दौरान रेल कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन करने की बात कही.
- कर्मचारियों का कहना है कि रेल प्रशासन की तरफ से विभिन्न प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं, जो बंद किए जा रहे हैं.
- जिस वजह से रेल कर्मचारियों के हित प्रभावित होंगे.
- कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने पर रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया है
रेल कर्मचारी बेहद आक्रोशित हैं, यदि काम के बदले दाम नहीं मिला तो रेल प्रशासन यह जान ले कि कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे. यदि हमारे भत्ते को रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब हम सब रेल कर्मचारी मिलकर चक्के को जाम कर देंगे.
-अनिल कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष, नार्दन रेलवे मेंस यूनियन
लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक की तरफ से भत्तों को बंद करने की कार्रवाई चल रही है. नार्दन रेलवे मेंस यूनियन यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. किसी भी कीमत पर भत्ता बंद नहीं करने दिया जाएगा.
-सुरेश चंद्र दिवेदी, शाखा मंत्री
इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क का काम तेज, 2023 में बनकर होगा तैयार