ETV Bharat / state

सुल्तानपुर के कस्तूरबा विद्यालयों में मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं, कार्रवाई के आदेश - कस्तूरबा विद्यालयों में भोजन स्वाद के अनुरूप

सुल्तानपुर के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में छापे मारकर खाने की गुणवत्ता जांची जा रही है. इन स्कूलों में छात्राओं को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है. सीडीओ ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Etv Bharat
कस्तूरबा विद्यालयों में छापामारी अभियान
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 3:11 PM IST

सुल्तानपुर: जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में गुरुवार की रात छापेमारी अभियान चला. डीएम रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के संयुक्त तत्वावधान में एक साथ छापेमारी की गई. सभी खंड विकास अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ लगाया गया. औचक छापेमारी में खंड शिक्षा अधिकारियों को यह जानकारी नहीं दी गई थी कि कहां जांच करने जाना है. औचक निरीक्षण को सफल बनाने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. इसके आधार पर जिले के सभी ब्लॉकों में मौजूद कस्तूरबा विद्यालयों का सत्यापन कराया गया.

शुक्रवार को आई सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. एक साथ चले अभियान के दौरान कस्तूरबा विद्यालयों में हड़कंप की स्थिति रही.

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने दी जानकारी
छापे में पता चला कि कस्तूरबा विद्यालयों में भोजन स्वाद और मेन्यू के अनुरूप मिल रहा है. यही नहीं इसे लेकर एक सत्यापन अभियान चलाया गया है. इस दौरान दुबेपुर और कूरेभार की वार्डेन मौके पर गैरहाजिर मिली. साथ ही 4 पूर्णकालिक शिक्षिकाएं भी अनुपस्थित मिली. रसोइया भी मौके पर नहीं था. इस मामले की जांच रिपोर्ट जुटाई जा रही है. साथ ही नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. जहां-जहां खामियां मिली हैं वहां सीडीओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़े-20 कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात 300 कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू

बता दें कि मेन्यू के मुताबिक भोजन न मिलने की शिकायतें लंबे समय से चली आ रही थी. इस पर शिक्षा विभाग टालमटोल कर रहा था. जनप्रतिनिधियों तक पहुंची शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की रणनीति प्रशासनिक स्तर पर बनाई गई थी. बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने के बाद अब मामले में लीपापोती की कार्यवाही भी शुरू की जा रही है.

यह भी पढ़े-कस्तूरबा विद्यालय में लगा रहा ताला, शिक्षण सामग्री के नाम खर्च हो गए 37 लाख

सुल्तानपुर: जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में गुरुवार की रात छापेमारी अभियान चला. डीएम रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के संयुक्त तत्वावधान में एक साथ छापेमारी की गई. सभी खंड विकास अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ लगाया गया. औचक छापेमारी में खंड शिक्षा अधिकारियों को यह जानकारी नहीं दी गई थी कि कहां जांच करने जाना है. औचक निरीक्षण को सफल बनाने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी. इसके आधार पर जिले के सभी ब्लॉकों में मौजूद कस्तूरबा विद्यालयों का सत्यापन कराया गया.

शुक्रवार को आई सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. एक साथ चले अभियान के दौरान कस्तूरबा विद्यालयों में हड़कंप की स्थिति रही.

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने दी जानकारी
छापे में पता चला कि कस्तूरबा विद्यालयों में भोजन स्वाद और मेन्यू के अनुरूप मिल रहा है. यही नहीं इसे लेकर एक सत्यापन अभियान चलाया गया है. इस दौरान दुबेपुर और कूरेभार की वार्डेन मौके पर गैरहाजिर मिली. साथ ही 4 पूर्णकालिक शिक्षिकाएं भी अनुपस्थित मिली. रसोइया भी मौके पर नहीं था. इस मामले की जांच रिपोर्ट जुटाई जा रही है. साथ ही नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. जहां-जहां खामियां मिली हैं वहां सीडीओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़े-20 कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात 300 कर्मचारियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच शुरू

बता दें कि मेन्यू के मुताबिक भोजन न मिलने की शिकायतें लंबे समय से चली आ रही थी. इस पर शिक्षा विभाग टालमटोल कर रहा था. जनप्रतिनिधियों तक पहुंची शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की रणनीति प्रशासनिक स्तर पर बनाई गई थी. बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने के बाद अब मामले में लीपापोती की कार्यवाही भी शुरू की जा रही है.

यह भी पढ़े-कस्तूरबा विद्यालय में लगा रहा ताला, शिक्षण सामग्री के नाम खर्च हो गए 37 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.