सुलतानपुरः जिले में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन मैक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने लोगों को कैंसर को लेकर जागरूक किया. कहा कि तंबाकू एक बीमारी है न की आदत. आप कुछ दवाओं के साथ इसे छोड़ सकते हैं.
अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है. जब अपने देश के लोगों को हम स्वस्थ रख पाते हैं तभी उन्हें सुखी रखा जा सकता है, तभी घरेलू सकल उत्पाद जीडीपी में वृद्धि होती है. सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ने पर बेहतर विकास होता है. इससे एक अच्छे समाज का विकास होता है. उन्होंने आयोजन को सराहनीय बताया.
दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज तायल ने कहा कि कैंसर ऐसी बीमारी है, जिस पर रोकथाम लगाई जा सकती है. इससे लोगों को ठीक किया जा सकता है. कैंसर भयावह नहीं है, शराब भी कैंसर की बड़ी वजह है. हम शराब का सेवन न करने की सलाह देते हैं. साथ ही नियमित व्यायाम पर भी जोर देते हैं. वहीं, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता का कहना था कि कैंसर लाइलाज नहीं है. यह ठीक हो सकता है. सुल्तानपुर में मुंह का कैंसर सबसे ज्यादा प्रचलित है. 21 मरीजों में इस कैंसर के लक्षण पाए गए हैं. तंबाकू एक बीमारी है, तंबाकू कोई हैबिट नहीं है. सही ढंग से इलाज करने से तंबाकू छूट सकती है.