ETV Bharat / state

तंबाकू बीमारी है, आदत या स्वभाव नहीं, दवाओं से छोड़ सकते हैं: डॉ. पवन गुप्ता - सुलतानपुर की न्यूज

सुलतानपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में तंबाकू से होने वाले कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 8:09 PM IST

सुलतानपुरः जिले में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन मैक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने लोगों को कैंसर को लेकर जागरूक किया. कहा कि तंबाकू एक बीमारी है न की आदत. आप कुछ दवाओं के साथ इसे छोड़ सकते हैं.

स्वास्थ्य मेले में अतिथियों ने कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया.
शहर के केंद्रीय विद्यालय में कैंसर परीक्षण एवं उपचार संबंधित स्वास्थ्य मेले में दूसरे दिन पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार पहुंचे. यहां पर आयोजक व संस्थापक अलका सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा और सीडीओ अंकुर कौशिक भी मौजूद रहे.

अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है. जब अपने देश के लोगों को हम स्वस्थ रख पाते हैं तभी उन्हें सुखी रखा जा सकता है, तभी घरेलू सकल उत्पाद जीडीपी में वृद्धि होती है. सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ने पर बेहतर विकास होता है. इससे एक अच्छे समाज का विकास होता है. उन्होंने आयोजन को सराहनीय बताया.

दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज तायल ने कहा कि कैंसर ऐसी बीमारी है, जिस पर रोकथाम लगाई जा सकती है. इससे लोगों को ठीक किया जा सकता है. कैंसर भयावह नहीं है, शराब भी कैंसर की बड़ी वजह है. हम शराब का सेवन न करने की सलाह देते हैं. साथ ही नियमित व्यायाम पर भी जोर देते हैं. वहीं, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता का कहना था कि कैंसर लाइलाज नहीं है. यह ठीक हो सकता है. सुल्तानपुर में मुंह का कैंसर सबसे ज्यादा प्रचलित है. 21 मरीजों में इस कैंसर के लक्षण पाए गए हैं. तंबाकू एक बीमारी है, तंबाकू कोई हैबिट नहीं है. सही ढंग से इलाज करने से तंबाकू छूट सकती है.

ये भी पढ़ेंः G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होकर सोचने की जरूरत

सुलतानपुरः जिले में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन मैक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने लोगों को कैंसर को लेकर जागरूक किया. कहा कि तंबाकू एक बीमारी है न की आदत. आप कुछ दवाओं के साथ इसे छोड़ सकते हैं.

स्वास्थ्य मेले में अतिथियों ने कैंसर से बचाव के लिए जागरूक किया.
शहर के केंद्रीय विद्यालय में कैंसर परीक्षण एवं उपचार संबंधित स्वास्थ्य मेले में दूसरे दिन पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार पहुंचे. यहां पर आयोजक व संस्थापक अलका सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा और सीडीओ अंकुर कौशिक भी मौजूद रहे.

अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक अरुण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है. जब अपने देश के लोगों को हम स्वस्थ रख पाते हैं तभी उन्हें सुखी रखा जा सकता है, तभी घरेलू सकल उत्पाद जीडीपी में वृद्धि होती है. सकारात्मक ऊर्जा से आगे बढ़ने पर बेहतर विकास होता है. इससे एक अच्छे समाज का विकास होता है. उन्होंने आयोजन को सराहनीय बताया.

दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज तायल ने कहा कि कैंसर ऐसी बीमारी है, जिस पर रोकथाम लगाई जा सकती है. इससे लोगों को ठीक किया जा सकता है. कैंसर भयावह नहीं है, शराब भी कैंसर की बड़ी वजह है. हम शराब का सेवन न करने की सलाह देते हैं. साथ ही नियमित व्यायाम पर भी जोर देते हैं. वहीं, दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता का कहना था कि कैंसर लाइलाज नहीं है. यह ठीक हो सकता है. सुल्तानपुर में मुंह का कैंसर सबसे ज्यादा प्रचलित है. 21 मरीजों में इस कैंसर के लक्षण पाए गए हैं. तंबाकू एक बीमारी है, तंबाकू कोई हैबिट नहीं है. सही ढंग से इलाज करने से तंबाकू छूट सकती है.

ये भी पढ़ेंः G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होकर सोचने की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.