ETV Bharat / state

अपनी मां संग कोतवाली के सामने हाईवे पर लेटी पुलिसकर्मी की पत्नी, ये है मामला - Sultanpur Lambhua Kotwali Area

यूपी के सुलतानपुर में गुरुवार को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. चोरी की शिकायत करने पहुंची पुलिसकर्मी की पत्नी अपनी मां के साथ हाईवे पर लेट गई. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

हाईवे पर लेटी पुलिसकर्मी की पत्नी
हाईवे पर लेटी पुलिसकर्मी की पत्नी
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 9:06 AM IST

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ कोतवाली में पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ मां-बेटी का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब वह दिनभर कोतवाली में बैठी रही और पुलिस कार्रवाई करने का आश्वासन देती रही. लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर कोतवाली के सामने पुलिसकर्मी की पत्नी अपनी मां के साथ सड़क पर लेट गई. हंगामे के बीच जब खाकी की किरकिरी हुई, तो फौरन चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

हाईवे पर लेटी पुलिसकर्मी की पत्नी.
दरअसल, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के परसरामपुर निवासी प्रियंका चतुर्वेदी अपनी मां के साथ गुरुवार को चोरी का मुकदमा लिखाने के लिए लंभुआ कोतवाली पहुंची थी, जहां पुलिस पर लगे आरोप के मुताबिक दिनभर में लोग थाने में बैठे रहे और पुलिस मुकदमा लिखने में टालमटोल करती रही. मां-बेटी अपने चाचा समेत अन्य परिजनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराने आई थी. मामले में कार्रवाई न होने पर मां-बेटी ने आपा खो दिया और लंभुआ कोतवाली के सामने ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया.

पुलिस को आक्रामक पुलिसकर्मी की पत्नी प्रियंका चतुर्वेदी और उसकी मां को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए. क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटी को किसी तरह थाने में ले जाया गया. ‌मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर मां-बेटी का गुस्सा शांत हुआ. इस दौरान महिला पुलिस को अनियंत्रित मां-बेटी को नियंत्रित करने में छक्के छूट गए. घटना से पूर्व मां ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस की सक्रियता से रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

थानाध्यक्ष सर्वेश्वर कुमार कहते हैं कि 13 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. यह मुकदमा वादी उदयभान की तहरीर पर दर्ज किया गया है. 20 हजार नगद समेत गहने चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं. मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और एक अन्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ कोतवाली में पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ मां-बेटी का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब वह दिनभर कोतवाली में बैठी रही और पुलिस कार्रवाई करने का आश्वासन देती रही. लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर कोतवाली के सामने पुलिसकर्मी की पत्नी अपनी मां के साथ सड़क पर लेट गई. हंगामे के बीच जब खाकी की किरकिरी हुई, तो फौरन चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

हाईवे पर लेटी पुलिसकर्मी की पत्नी.
दरअसल, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के परसरामपुर निवासी प्रियंका चतुर्वेदी अपनी मां के साथ गुरुवार को चोरी का मुकदमा लिखाने के लिए लंभुआ कोतवाली पहुंची थी, जहां पुलिस पर लगे आरोप के मुताबिक दिनभर में लोग थाने में बैठे रहे और पुलिस मुकदमा लिखने में टालमटोल करती रही. मां-बेटी अपने चाचा समेत अन्य परिजनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराने आई थी. मामले में कार्रवाई न होने पर मां-बेटी ने आपा खो दिया और लंभुआ कोतवाली के सामने ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया.

पुलिस को आक्रामक पुलिसकर्मी की पत्नी प्रियंका चतुर्वेदी और उसकी मां को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए. क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटी को किसी तरह थाने में ले जाया गया. ‌मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर मां-बेटी का गुस्सा शांत हुआ. इस दौरान महिला पुलिस को अनियंत्रित मां-बेटी को नियंत्रित करने में छक्के छूट गए. घटना से पूर्व मां ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का भी प्रयास किया, जिसे पुलिस की सक्रियता से रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

थानाध्यक्ष सर्वेश्वर कुमार कहते हैं कि 13 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. यह मुकदमा वादी उदयभान की तहरीर पर दर्ज किया गया है. 20 हजार नगद समेत गहने चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं. मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और एक अन्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.