सुलतानपुर: जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में असहायों के घरों में पानी भर गया. लंभुआ थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन चालक पद पर तैनात सिपाही ने असहायों को भोजन करवाया और सराहनीय कार्य करते हुए हर संभव मदद करने का प्रयास किया.
क्या है मामला
- लंभुआ थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध जनवारी नाथ धाम स्थित है.
- जहां पर अनाथ, बेघर, भूमिहीन लोग भिक्षाटन करके अपना जीवनयापन करते हैं.
- लंभुआ थाने में तैनात चालक वीरेंद्र पटेल को यह लोग जनवारी नाथ धाम में नहीं मिले.
- लगातार बारिश से घर में पानी भर गया है और लोग बैठकर रात गुजार रहे हैं.
- पूछताछ में चालक को जब इसकी जानकारी मिली तो चालक असहायों के घर मदद के लिए पहुंचा.
- पुलिसकर्मी ने भोजन बनवाया और सरकारी वाहन की मदद लेकर कई दिन से भूखे लोगों को भोजन कराया.
- वहीं निराश्रित और बेघर हुए इन लोगों ने मित्र पुलिस की काफी तारीफ की.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: अचानक भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबकर मासूम की मौत
असहायों ने बताया कि लंबे समय से लंभुआ के जनवरी नाथ धाम में रहते हैं. भिक्षाटन कर बच्चों का पालन पोषण करते हैं. कुछ हल्का-फुल्का काम भी करते हैं. खेत नहीं है , जमीन नहीं है. ऐसे में घर बनाए तो कहां. करीब 3 दिन बाद भोजन मिलने पर इन परिवारों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.
भगवान शिव के दर्शन के लिए जनवारी नाथ धाम में जाते हैं. दर्शन के बाद असहायों को पैसा देते हैं. भिखारी इन दिनों नहीं दिखाई दिए तो पड़ताल करने पर पता चला कि उनके घरों में पानी भर गया है. जब मौके पर पहुंचा तो कई दिनों से ये लोग भूखे मिले. जिसके बाद भोजन बनवाकर वितरित कराया गया.
-वीरेंद्र पटेल, पुलिस कर्मी