सुलतानपुर: प्रशासन ने अब अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिले में वसूली, रंगदारी और धमकी देकर धन उगाही करने वाले अपराधियों की संपत्तियों को सरकारी संपत्ति में शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है. सरकार की स्वीकृति मिलने के साथ पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी है. ऐसे अपराधियों पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई के साथ संपत्तियां जप्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश एसपी शिव हरी मीणा की तरफ से दिए गए हैं.
जिले में प्रतापगढ़ और जौनपुर की तरफ से अपराधियों की हलचल अधिक देखी जाती है. खासकर प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा और जौनपुर का बदलापुर थाना क्षेत्र अपराधियों का गढ़ माना जाता है और यहां से बदमाश आते हैं. जिले की सीमा में रंगदारी, वसूली और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और वापस सीमा का लाभ उठाते हुए गैर जनपद चले जाते हैं. ऐसे अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई लंबे समय बाद शुरू की जा रही है. शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर और एनएनए की कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. फरमान जारी करने के बाद अपराधियों में हलचल देखी जा रही है. इसी क्रम में कोतवाली देहात थाना पुलिस ने 25हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि जो बदमाश लगातार अपराध में शामिल हैं उन्हें चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. उनके विरुद्ध अपराध रोकने की कार्रवाई शुरू की गई है. गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और एनएसए लगाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का यह एक्शन उन अपराधियों के ऊपर होगा जिन्होंने अपराध के जरिए लोगों ने संपत्ति अर्जित की है. ऐसे अपराधियों के विरुद्ध 14 ए की कार्रवाई संपत्ति जब्तीकरण शुरू की जाएगी. सरकार के पक्ष में संपत्ति अर्जित करने का प्रावधान है . 7 ऐसे लोगों को पहले चरण में चिन्हित किया गया है.
सुलतानपुर : जब्त होंगी अपराध से अर्जित संपत्तियां, SP ने जारी किया आदेश - सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ताजा खबर
सुलतानपुर जिले में अब अपराधियों की संपत्ति जल्द ही जब्त होने वाली है. ऐसे अपराधी जिन्होंने वसूली, रंगदारी और धमकी देकर धन उगाही कर संपत्ति बनाई है ऐसी अवैध संपत्ति को जल्द ही जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसपी शिव हरी मीणा ने संपत्तियां जप्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं.
सुलतानपुर: प्रशासन ने अब अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. जिले में वसूली, रंगदारी और धमकी देकर धन उगाही करने वाले अपराधियों की संपत्तियों को सरकारी संपत्ति में शामिल करने की कवायद शुरू हो गई है. सरकार की स्वीकृति मिलने के साथ पुलिस ने इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी है. ऐसे अपराधियों पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई के साथ संपत्तियां जप्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश एसपी शिव हरी मीणा की तरफ से दिए गए हैं.
जिले में प्रतापगढ़ और जौनपुर की तरफ से अपराधियों की हलचल अधिक देखी जाती है. खासकर प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा और जौनपुर का बदलापुर थाना क्षेत्र अपराधियों का गढ़ माना जाता है और यहां से बदमाश आते हैं. जिले की सीमा में रंगदारी, वसूली और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और वापस सीमा का लाभ उठाते हुए गैर जनपद चले जाते हैं. ऐसे अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई लंबे समय बाद शुरू की जा रही है. शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर और एनएनए की कार्रवाई करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. फरमान जारी करने के बाद अपराधियों में हलचल देखी जा रही है. इसी क्रम में कोतवाली देहात थाना पुलिस ने 25हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि जो बदमाश लगातार अपराध में शामिल हैं उन्हें चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. उनके विरुद्ध अपराध रोकने की कार्रवाई शुरू की गई है. गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और एनएसए लगाने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का यह एक्शन उन अपराधियों के ऊपर होगा जिन्होंने अपराध के जरिए लोगों ने संपत्ति अर्जित की है. ऐसे अपराधियों के विरुद्ध 14 ए की कार्रवाई संपत्ति जब्तीकरण शुरू की जाएगी. सरकार के पक्ष में संपत्ति अर्जित करने का प्रावधान है . 7 ऐसे लोगों को पहले चरण में चिन्हित किया गया है.