ETV Bharat / state

चोरी के संदेह पर व्यक्ति को टॉर्चर करने वाले थानाध्यक्ष और दो सिपाही निलंबित - Two constables including police station suspended

सुलतानपुर में 17 जून को हुई चोरी के आरोप में संदिग्ध पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया था. इस मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष और दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया.

etv bharat
संदिग्ध पर थर्ड डिग्री अपनाई
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:36 PM IST

सुलतानपुर: कुड़वार में 17 जून को 40 हजार की टप्पेबाजी से मामले में संदिग्ध को थर्ड डिग्री देने और लापरवाही बरतने पर डीआईजी/पुलिस अधीक्षक ने कुड़वार थाना प्रभारी और 2 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

दरअसल, 17 जून को कुड़वार थाना क्षेत्र के बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में क्षेत्र के ही बहुबरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग विश्राम से एक व्यक्ति ने 40 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर ली थी. विश्राम इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो हरकत में आई पुलिस ने CCTV के आधार पर पड़ताल शुरू की. इस दौरान बाजार में ही एक वीडियो मिक्सिंग लैब में सिपाहियों ने बल्दीराय ब्लॉक के पूरे नेवल निवासी कालीचरण को देखा तो उसकी शक्ल बिल्कुल विश्राम के साथ रहने वाले व्यक्ति की तरह लगी. संदेह पर सिपाहियों ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ करने लगे. आरोप है कि पूछताछ के दौरान ही पुलिस कर्मियों ने कालीचरण की पिटाई कर दी. इसके चलते उसके हाथ की हड्डी टूट गई, शरीर पर कई जगह थर्ड डिग्री के निशान हैं.जबकि पीड़ित ने कालीचरण को पहचानने से इंकार कर दिया था.


पुलिस ने अगले कालीचरण का चालान कर दिया. इसके बाद कालीचरण इलाज करने जिला अस्पताल पहुंचा. अस्पताल से ही उसने जिलाधिकारी से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस मामले में बुधवार को डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के निर्देश पर एएसपी विपुल श्रीवास्तव व सीओ सिटी डॉ. राघवेंद्र चतुर्वेदी ने थाने पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि विश्राम पुत्र जय लाल निवासी बहुबरा थाना कुड़वार के साथ 40 हजार की टप्पेबाजी से संबंधित अभियोग विलंब से पंजीकृत करने और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को न देने और इस प्रकरण में संदेही कालीचरण को थाने लाकर दुर्व्यवहार करने के आरोप में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित आरक्षी अजातशत्रु पांडे एवं आरक्षी विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:सहारनपुर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़, चार गिरफ्तार


जून 2021 में लॉकअप में हुई थी बंदी की मौतः वैसे कुड़वार थाने में पुलिस बर्बरता का यह पहला और नया मामला नहीं है. साल 2021 में 3 जून को भी थाने के लॉकअप में बंदी राजेश कोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. पुलिस कर्मी उसे सीएचसी कुड़वार फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष अरविंद पांडे, दरोगा शस्त्रजीत प्रसाद, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार सिंह को निलंबित किया था. साथ ही पहरे पर तैनात होमगार्ड भोलेन्द्र के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड सुलतानपुर को सूचित किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: कुड़वार में 17 जून को 40 हजार की टप्पेबाजी से मामले में संदिग्ध को थर्ड डिग्री देने और लापरवाही बरतने पर डीआईजी/पुलिस अधीक्षक ने कुड़वार थाना प्रभारी और 2 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

दरअसल, 17 जून को कुड़वार थाना क्षेत्र के बाजार स्थित ग्रामीण बैंक में क्षेत्र के ही बहुबरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग विश्राम से एक व्यक्ति ने 40 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर ली थी. विश्राम इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो हरकत में आई पुलिस ने CCTV के आधार पर पड़ताल शुरू की. इस दौरान बाजार में ही एक वीडियो मिक्सिंग लैब में सिपाहियों ने बल्दीराय ब्लॉक के पूरे नेवल निवासी कालीचरण को देखा तो उसकी शक्ल बिल्कुल विश्राम के साथ रहने वाले व्यक्ति की तरह लगी. संदेह पर सिपाहियों ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ करने लगे. आरोप है कि पूछताछ के दौरान ही पुलिस कर्मियों ने कालीचरण की पिटाई कर दी. इसके चलते उसके हाथ की हड्डी टूट गई, शरीर पर कई जगह थर्ड डिग्री के निशान हैं.जबकि पीड़ित ने कालीचरण को पहचानने से इंकार कर दिया था.


पुलिस ने अगले कालीचरण का चालान कर दिया. इसके बाद कालीचरण इलाज करने जिला अस्पताल पहुंचा. अस्पताल से ही उसने जिलाधिकारी से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस मामले में बुधवार को डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के निर्देश पर एएसपी विपुल श्रीवास्तव व सीओ सिटी डॉ. राघवेंद्र चतुर्वेदी ने थाने पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र ने बताया कि विश्राम पुत्र जय लाल निवासी बहुबरा थाना कुड़वार के साथ 40 हजार की टप्पेबाजी से संबंधित अभियोग विलंब से पंजीकृत करने और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को न देने और इस प्रकरण में संदेही कालीचरण को थाने लाकर दुर्व्यवहार करने के आरोप में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित आरक्षी अजातशत्रु पांडे एवं आरक्षी विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:सहारनपुर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़, चार गिरफ्तार


जून 2021 में लॉकअप में हुई थी बंदी की मौतः वैसे कुड़वार थाने में पुलिस बर्बरता का यह पहला और नया मामला नहीं है. साल 2021 में 3 जून को भी थाने के लॉकअप में बंदी राजेश कोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. पुलिस कर्मी उसे सीएचसी कुड़वार फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने लापरवाही बरतने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष अरविंद पांडे, दरोगा शस्त्रजीत प्रसाद, मुख्य आरक्षी बृजेश कुमार सिंह को निलंबित किया था. साथ ही पहरे पर तैनात होमगार्ड भोलेन्द्र के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड सुलतानपुर को सूचित किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.