ETV Bharat / state

सुलतानपुर: नगर कोतवाली में तैनात सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव - सुलतानपुर ताजा खबर

यूपी के सुलतानपुर में नगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के कोविड-19 संक्रमित होने का मामला सामने आया है. संक्रमण के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 48 घंटे के लिए कोतवाली को सील कर दिया गया है. सिपाही को कोविड-19 हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

etv bharat
नगर कोतवाली में तैनात सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:59 PM IST

सुलतानपुर: जिले के नगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के कोविड-19 संक्रमित होने का मामला सामने आया है. संक्रमण के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में 48 घंटे के लिए कोतवाली को सील कर दिया गया है. अस्थाई रूप से शाहगंज पुलिस चौकी को नगर कोतवाली में तब्दील किया जा रहा है. कोतवाली को सैनेटाइज करने समेत अन्य कोविड-19 के दिशा निर्देश के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

नगर कोतवाली क्षेत्र में पीआरबी के पद पर तैनात अजय कुमार पांडे कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है. अगले 48 घंटे के लिए कोतवाली नगर मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइज करने की कार्रवाई शुरू की गई है. हाइजीनिक बनाने के लिए नगरपालिका की टीम को दिशा निर्देश जिलाधिकारी की तरफ से दिए गए हैं. तब तक के समस्त सरकारी कार्य को शाहगंज पुलिस चौकी से संपादित करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोविड-19 से पुलिस बची रहे. लेकिन नागरिकों से मिलने जुलने के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हमारे कॉन्स्टेबल के संक्रमित होने के बाद नगर कोतवाली को बंद करा स्थाई रूप से शाहगंज चौकी को नगर कोतवाली के रूप में संचालित किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि संक्रमण पुलिस सिपाहियों में न हो, लेकिन फिर भी अगर ऐसा होता है तो हम इसका सामना करने को तैयार हैं.

सिपाही के संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग ने सक्रियता और सतर्कता में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. तभी पुलिस के अधिकारी व जवानों को कहा गया है कि वह नागरिकों से उचित दूरी बना कर आवश्यक कार्रवाई करें. मदद समेत अन्य कार्रवाई के दौरान हर हाल में सैनिटाइजर और मास्क समेत ग्लब्स का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, जिसे खुद को सुरक्षित रख सकें.

सुलतानपुर: जिले के नगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के कोविड-19 संक्रमित होने का मामला सामने आया है. संक्रमण के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में 48 घंटे के लिए कोतवाली को सील कर दिया गया है. अस्थाई रूप से शाहगंज पुलिस चौकी को नगर कोतवाली में तब्दील किया जा रहा है. कोतवाली को सैनेटाइज करने समेत अन्य कोविड-19 के दिशा निर्देश के मुताबिक आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

नगर कोतवाली क्षेत्र में पीआरबी के पद पर तैनात अजय कुमार पांडे कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है. अगले 48 घंटे के लिए कोतवाली नगर मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइज करने की कार्रवाई शुरू की गई है. हाइजीनिक बनाने के लिए नगरपालिका की टीम को दिशा निर्देश जिलाधिकारी की तरफ से दिए गए हैं. तब तक के समस्त सरकारी कार्य को शाहगंज पुलिस चौकी से संपादित करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

डीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोविड-19 से पुलिस बची रहे. लेकिन नागरिकों से मिलने जुलने के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हमारे कॉन्स्टेबल के संक्रमित होने के बाद नगर कोतवाली को बंद करा स्थाई रूप से शाहगंज चौकी को नगर कोतवाली के रूप में संचालित किया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि संक्रमण पुलिस सिपाहियों में न हो, लेकिन फिर भी अगर ऐसा होता है तो हम इसका सामना करने को तैयार हैं.

सिपाही के संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग ने सक्रियता और सतर्कता में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. तभी पुलिस के अधिकारी व जवानों को कहा गया है कि वह नागरिकों से उचित दूरी बना कर आवश्यक कार्रवाई करें. मदद समेत अन्य कार्रवाई के दौरान हर हाल में सैनिटाइजर और मास्क समेत ग्लब्स का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, जिसे खुद को सुरक्षित रख सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.