सुलतानपुर: जिले में कई आपराधिक मामलों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश बाइक से आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से असलहे व लूट की सामग्री बरामद की है.
ये भी पढ़ें- उन्नाव में 9 साल की मासूम से दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत
दोनों घटनाओं में लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच पड़ताल के दौरान यह देखा गया कि राहुल सिंह चौहान पुत्र भगवान सिंह और उसका साथी सुभाष हरिजन पुत्र रामलाल निवासी थाना कन्हई जिला प्रतापगढ़ इस घटना में प्रमुख भूमिका निभाने में शामिल रहे. एसओजी और चांदा पुलिस की संयुक्त पहल पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि एसओजी चांदा और लंभुआ पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार आरोपी प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनके पास से लूट का सामान बरामद किया गया है. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी शामिल है.