ETV Bharat / state

सुलतानपुर: टप्पेबाजी गिरोह के 2 जालसाज गिरफ्तार, 2 फरार - police arrested two forger in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. जालसाजों के पास से कई फर्जी एटीएम बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने दो एटीएम जालसाजों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:14 PM IST

सुलतानपुर: मामला एटीएम कार्ड बदलकर उपभोक्ताओं से जालसाजी करने का है. पुलिस ने लक्जरी कार से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दो जालसाजों को गिरफ्तार कर दिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए. जालसाजों के पास से 12 फर्जी एटीएम बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने दो एटीएम जालसाजों को किया गिरफ्तार.

जानें क्या है मामला-

  • अमेठी के रहने वाले अनूप श्रीवास्तव को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया.
  • अनूप श्रीवास्तव पेशे से डिश टीवी के एरिया मैनेजर हैं.
  • अनूप अपनी पत्नी के साथ ससुराल सुलतानपुर जा रहे थे.
  • इस दौरान रास्ते में एटीएम से पैसा निकाल रहे थे.
  • इसी बीच वो चार टप्पेबाजोंं के शिकार हो गए.
  • टप्पेबाजों ने उनका एटीएम बदलकर 20 हजार रुपये निकाल लिए.
  • अनूप की पत्नी की होशियारी से दो को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार हो गए.

मामले में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. जालसाजों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही और दो फरार जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शिवराज, एसपी ग्रामीण

सुलतानपुर: मामला एटीएम कार्ड बदलकर उपभोक्ताओं से जालसाजी करने का है. पुलिस ने लक्जरी कार से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दो जालसाजों को गिरफ्तार कर दिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए. जालसाजों के पास से 12 फर्जी एटीएम बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने दो एटीएम जालसाजों को किया गिरफ्तार.

जानें क्या है मामला-

  • अमेठी के रहने वाले अनूप श्रीवास्तव को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया.
  • अनूप श्रीवास्तव पेशे से डिश टीवी के एरिया मैनेजर हैं.
  • अनूप अपनी पत्नी के साथ ससुराल सुलतानपुर जा रहे थे.
  • इस दौरान रास्ते में एटीएम से पैसा निकाल रहे थे.
  • इसी बीच वो चार टप्पेबाजोंं के शिकार हो गए.
  • टप्पेबाजों ने उनका एटीएम बदलकर 20 हजार रुपये निकाल लिए.
  • अनूप की पत्नी की होशियारी से दो को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार हो गए.

मामले में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. जालसाजों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही और दो फरार जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शिवराज, एसपी ग्रामीण

Intro:
शीर्षक : सावधान : लक्जरी कार से टप्पेबाजी कर रहे एटीएम के जालसाज, दो गिरफ्तार बाकी फरार।



सुल्तानपुर में बैंक उपभोक्ताओं को ठगने वाले टप्पे बाज सामान्य आदमी नहीं बल्कि कार से चलने वाले ठग हैं । शहर के पॉश इलाके में कार के साथ दो जालसाजों को हिरासत में ले लिया गया है । जबकि अन्य साथी फरार हो गए हैं। पीड़ित महिला की चीख पुकार पर 2 को हिरासत में लेकर नगर कोतवाली लाया गया है। शेष की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है । मामला एटीएम कार्ड बदलकर उपभोक्ताओं से जालसाजी का है । जिसमें 12 फर्जी एटीएम बरामद किए गए हैं।


Body:अमेठी जिले के स्थानीय कोतवाली अंतर्गत कस्बे निवासी अनूप श्रीवास्तव पेशे से डिश टीवी के एरिया मैनेजर हैं। वे अपनी पत्नी पूजा श्रीवास्तव के साथ अपनी ससुराल सुल्तानपुर आ रहे थे । उन्हें जिला मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित अहिमाने जाना था। जहां पहुंचने से पहले भी एटीएम से पैसा निकाल रहे थे। मिठाई लेकर ससुराल जाना चाहते थे। लेकिन इन सबके बीच वे टप्पे वालों के शिकार हो गए। उनका एटीएम कार्ड बदल लिया गया और झांसा देकर ₹20000 निकाल लिया गया। पीड़ित महिला टप्पे बाजी की हकीकत बयां कर रही है । लेकिन पुलिस मामले में बयान देने से गुरेज कर रही है।


Conclusion:वॉइस ओवर : टप्पे बाजी में दो आरोपी गिरफ्तार होने के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है । हालांकि शेष आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। सीओ सिटी चौकी शाहगंज में आए और बिना बयान देते हुए बंद गाड़ी में रवाना हो गए। ऐसे में इसे पुलिस की किरकिरी के तौर पर देखा जा रहा है । महिला की सक्रियता से इन परिवारों को हिरासत में लिया जा सका है। जिनके पास से बरामद किए गए हैं।



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.