सुलतानपुर: जिले में कुड़वार पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
पूरा मामला सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली से जुड़ा हुआ है, जहां पर कुड़वार थाना क्षेत्र के असरोगा निवासी जहीर उर्फ बंदर पुत्र रईस अहमद पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था. यह शातिर बदमाश था, जिसके विरुद्ध रंगदारी, जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था. इसके पास से 12 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, उप निरीक्षक राणा प्रताप सिंह, कांस्टेबल किशन कुमार पटेल, सुरेश कुमार विवेक कुमार आदि शामिल रहे. इस बदमाश को कुड़वार थाना क्षेत्र के अतागंज रेलवे क्रॉसिंग से फायरिंग के बाद हिरासत में लिया गया है. जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.