सुलतानपुरः सुलतानपुर में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर का मत पेटी के पास वोट डालते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. डीएम ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, आईजी पीयूष मोडिया एसपी और डीएम के साथ कमिश्नर गौरव दयाल को लेकर कई बूथों पर निरीक्षण करने पहुंचे. लाल डिग्गी की वार्ड में महिला मतदान के दौरान बेहोश हो गई. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नगर पालिका सुल्तानपुर के वार्ड संख्या 2 नारायणपुर में फर्जी वोटिंग और फर्जी लोगों के बूथ पर पहुंचने की अफवाह को लेकर पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. वार्ड नंबर 5 में भाजपा प्रत्याशी निर्भय सिंह और विपक्षी उम्मीदवार के बीच में वोट फर्जी डालने को लेकर नोकझोंक देखी गई. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है.
वहीं, बढ़ैया वीर में बीजेपी सभासद प्रत्याशी प्रवीण ने आरोप लगाया है कि विपक्षी प्रत्याशियों द्वारा मोबाइल लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश किया जा रहा है. इस पर अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल सुनिश्चित की गई है. इसी के साथ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर का मत पेटी के पास वोट डालते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. डीएम जसजीत कौर का कहना है कि मतपत्र के पास वोट डालते हुए फोटो वायरल होने की घटना संज्ञान में आई है. पूरे मामले की जांच करने के निर्देश मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.