सुलतानपुर : गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को अफसरशाही करारा झटका दे रही है. परफारमेंस ग्रांट में सुलतानपुर में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है. जो पैसा शासन से आया, वह अफसरों की बंदरबांट का शिकार हो गया. शासन स्तरीय जांच में इसकी पुष्टि होने पर जिला पंचायतीराज अधिकारी निरीश साहू को सुलतानपुर से हटा दिया गया है. इस कार्रवाई से विकास विभाग और पंचायतीराज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें - पीलीभीत: सिंचाई विभाग में करोड़ों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश
डीपीआरओ को लखनऊ से अटैच कर दिया गया है, शासन से पत्र आया है, जिस पर यह कार्रवाई की गई है.जांच में दोषी मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. परफारमेंस ग्रांट की जांच कराई जा रही है.
- रमेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी