सुलतानपुर: इंसान इतना खुदगर्ज हो गया है कि अब पालतू कुत्तों को भी चोट पहुंचा रहा है. ताजा मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सीताकुंड मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. यहां कुछ लोगों ने बदले की भावना में चार कुत्तों पर हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
- ताजा मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सीताकुंड इलाके का है.
- यहां जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता श्रीपति द्विवेदी रहते हैं.
- श्रीपति द्विवेदी का आस पड़ोस के कुछ लोगों से मनमुटाव चल रहा था.
- उनसे बदला लेने के लिए लोगों ने उनके कुत्तों पर हमला कर दिया.
- इसमें एक कुत्ते की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
- गंभीर रुप से घायल कुत्ते के पैर और रीड की हड्डी में गहरी चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के लिये करिश्मा साबित होंगी खेवनहार, पार्टी ने गोविंद नगर सीट पर खेला दांव
कुछ लोगों ने मेरे कुत्तों पर हमला कर दिया. जिसमें एक कुत्ते की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. कुत्तों पर नुकीले धारदार हथियार से वार किया गया है.
-श्रीपति द्विवेदी, अधिवक्ताइस बारे में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक से वार्ता कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा गया है.
-शिवराज, एसपी ग्रामीण