सुलतानपुर: कोरोना वायरस के कारण सभी सरकारी अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया गया है. वहीं जिले में बहुत से निजी चिकित्सकों ने भी अपनी क्लीनिक बंद कर दी है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी इंदुमती ने सोशल डिस्टेंस के साथ निजी चिकित्सकों को ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सकों के नर्सिंग स्टाफ को प्रशासन की ओर से आवागमन के लिए पास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को भी गेहूं की कटाई के लिए भी छूट दी गई है. साथ ही गेहूं की कटाई में उपयोग होने वाली मशीनों से संबंधित दुकानों और कारखानों को खोलने का निर्देश दिया गया है.