सुलतानपुर: सोशल मीडिया पर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. पोस्ट में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए आपत्तिजनक बातें लिखी गईं है. पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
मोहम्मद साहब के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी
- मामला कूरेभार थाना क्षेत्र का है.
- धार्मिक भावना लेकर दो पक्षों के बीच फेसबुक पर कुछ कहासुनी की सूचना मिली.
- थाना क्षेत्र निवासी आदित्य पंडित ने फेसबुक पर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी.
- स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए इस बाबत थाने में शिकायत की.
- मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी हिमांशु कुमार ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: फेसबुक पर पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी, कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बीते माह 10 से अधिक मुकदमे लिखे गए हैं. रोजाना जिलाधिकारी की तरफ से संदेश जारी किया जाता है, जिसमें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी जाती है. बावजूद इसके कुछ अवांछनीय तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
आदित्य पंडित नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. इस पर कूरेभार थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. गिरफ्तारी समेत अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-रामचंद्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी, बल्दीराय