ETV Bharat / state

मामूली विवाद पर दोस्त बना कातिल, पीट-पीटकर कर दी हत्या - friend murder in sultanpur

सुलतानपुर में दो दोस्तों के बीच हुआ मामूली विवाद जानलेवा साबित हो गया (murder in sultanpur). एक युवक ने लाठी-डंडे से पीटकर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 2:55 PM IST

सुलतानपुरः जिले में मामूली विवाद पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी (murder in sultanpur ). युवक ने अपने दोस्त को लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा

दर्ज मुकदमे के अनुसार, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विरैता पाली गांव विक्रांत और ओम प्रकाश वर्मा कि लंबे समय से मित्रता थी. ओमप्रकाश मंगलवार की सुबह विक्रांत के घर के पास पहुंचे. इस दौरान दोनों ने कुछ बात की और देखते ही देखते बात विवाद में बदल गया. इसी बीच विक्रांत ने डंडा उठाकर ओमप्रकाश पर हमला शुरू कर दिया. डंडे के ताबड़तोड़ वार के बाद ओम प्रकाश जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद विक्रांत मौके से फरार हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह और थानाध्यक्ष जयसिंहपुर प्रेमचंद्र को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः संपत्ति की लालच में साढू़ की थी हत्या, झांसी में डबल मर्डर का खुलासा

सुलतानपुरः जिले में मामूली विवाद पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी (murder in sultanpur ). युवक ने अपने दोस्त को लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा

दर्ज मुकदमे के अनुसार, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विरैता पाली गांव विक्रांत और ओम प्रकाश वर्मा कि लंबे समय से मित्रता थी. ओमप्रकाश मंगलवार की सुबह विक्रांत के घर के पास पहुंचे. इस दौरान दोनों ने कुछ बात की और देखते ही देखते बात विवाद में बदल गया. इसी बीच विक्रांत ने डंडा उठाकर ओमप्रकाश पर हमला शुरू कर दिया. डंडे के ताबड़तोड़ वार के बाद ओम प्रकाश जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद विक्रांत मौके से फरार हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह और थानाध्यक्ष जयसिंहपुर प्रेमचंद्र को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ेंः संपत्ति की लालच में साढू़ की थी हत्या, झांसी में डबल मर्डर का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.