ETV Bharat / state

सुलतानपुर: नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों ने एक-दूसरे के खिलाफ कराई एफआईआर - सुलतानपुर समाचार

यूपी के सुलतानपुर में नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आपसी विवाद के मामले में दोनों तरफ से दर्ज वाद के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों ने एक-दूसरे के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज
नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों ने एक-दूसरे के खिलाफ कराई एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:55 PM IST

सुलतानपुर: नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल ने अपने कक्ष में अभद्रता करने और पैर से दरवाजा तोड़ने के प्रयास के आरोप सभासदों पर लगाए थे. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की तहरीर पर सभासदों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज की गई है. वहीं सभासदों की तहरीर पर नगर पालिका चेयरमैन व उनके पति के खिलाफ भी हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि दोनों तरफ से दर्ज वाद के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों ने कराई एफआईआर दर्ज.
  • नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद हुआ था.
  • नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल ने सभासदों पर निजता प्रभावित करने और जबरन अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन अपने कक्ष में बैठकर काम कर रही थीं, इसी बीच कुछ सभासद आए. इसमें अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में चेयरमैन कक्ष के दरवाजे पर पैर मारा गया, जिससे चेयरमैन भड़क गईं और दोनों पक्षों में वाद-विवाद शुरू हो गया था. इसी बीच सभासद राजदेव शुक्ला, अमोल बाजपेई, रमेश सिंह टिन्नू, अजय सिंह, अरुण कुमार समेत कई सभासद मौके पर आए और चेयरमैन के खिलाफ लामबंद हो गए. मामला बढ़ता देख चेयरमैन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. इस पर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इस बारे में चेयरमैन बबीता जायसवाल कहती हैं कि उनकी निजता प्रभावित हो रही है. उनके कक्ष में आकर जबरन अभद्रता की जा रही है.

नगर कोतवाली में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों की तरफ से विवाद को लेकर तहरीर दी गई थी. पुलिस की तरफ से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
-सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर

सुलतानपुर: नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल ने अपने कक्ष में अभद्रता करने और पैर से दरवाजा तोड़ने के प्रयास के आरोप सभासदों पर लगाए थे. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल की तहरीर पर सभासदों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज की गई है. वहीं सभासदों की तहरीर पर नगर पालिका चेयरमैन व उनके पति के खिलाफ भी हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि दोनों तरफ से दर्ज वाद के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों ने कराई एफआईआर दर्ज.
  • नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद हुआ था.
  • नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल ने सभासदों पर निजता प्रभावित करने और जबरन अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

बुधवार को नगर पालिका चेयरमैन अपने कक्ष में बैठकर काम कर रही थीं, इसी बीच कुछ सभासद आए. इसमें अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में चेयरमैन कक्ष के दरवाजे पर पैर मारा गया, जिससे चेयरमैन भड़क गईं और दोनों पक्षों में वाद-विवाद शुरू हो गया था. इसी बीच सभासद राजदेव शुक्ला, अमोल बाजपेई, रमेश सिंह टिन्नू, अजय सिंह, अरुण कुमार समेत कई सभासद मौके पर आए और चेयरमैन के खिलाफ लामबंद हो गए. मामला बढ़ता देख चेयरमैन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. इस पर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

इस बारे में चेयरमैन बबीता जायसवाल कहती हैं कि उनकी निजता प्रभावित हो रही है. उनके कक्ष में आकर जबरन अभद्रता की जा रही है.

नगर कोतवाली में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों की तरफ से विवाद को लेकर तहरीर दी गई थी. पुलिस की तरफ से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
-सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.