ETV Bharat / state

वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई शटल ट्रेन, सांसद मेनका गांधी ने दिखाई हरी झंडी - सुलतानपुर

सुलतानपुर जंक्शन पर वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई शटल ट्रेन को सांसद मेनका गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे दैनिक यात्री को आर्थिक सहूलियत मिलेगी. बता दें कि वरुणा एक्सप्रेस बंद होने के बाद यह नई ट्रेन सेवा शुरू की गई है.

वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई शटल ट्रेन
वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई शटल ट्रेन
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 2:10 PM IST

सुलतानपुर: वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई नयी शटल ट्रेन को सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद मेनका गांधी के प्रयास से वरुणा एक्सप्रेस बंद होने के बाद यह नई ट्रेन सेवा शुरू की जा सकी है. इससे दैनिक यात्री को आर्थिक सहूलियत मिलेगी और रोजाना नौकरी पर आने-जाने वालें लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

वाराणसी से कानपुर के बीच चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस बंद होने की वजह से सुलतानपुर से लखनऊ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. दैनिक यात्रियों को काफी मुश्किलें रोडवेज के सफर में आ रही थी. किराया अधिक होने से दैनिक यात्रियों को कई गुना अधिक रोडवेज में भुगतान करना पड़ रहा था.

वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई शटल ट्रेन

सांसद मेनका गांधी के प्रयास से वाराणसी लखनऊ के बीच विशेष रेल सेवा शुरू की गई है. बुधवार को मेनका गांधी ने सुलतानपुर जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

मेनका गांधी जिंदाबाद के नारे कार्यकर्ता उत्साह में लगा रहे थे. प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे के आला अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम समेत अन्य अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे. नागरिकों ने भी नई रेल सेवा शुरू होने पर खुशी जताई है.

इसे भी पढ़ें-बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ने कई ट्रेनों के बदले रूट, 2 ट्रेनें रद्द

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर लखनऊ के बीच दैनिक सफर करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन के चलने से बड़ी सहूलियत मिलेगी. शौचालय यदि नहीं है तो सुलतानपुर जंक्शन पर और बनवा दिए जाएंगे. प्रयाग अयोध्या रेलखंड को चित्रित करने का काम भी तेजी से चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई नयी शटल ट्रेन को सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद मेनका गांधी के प्रयास से वरुणा एक्सप्रेस बंद होने के बाद यह नई ट्रेन सेवा शुरू की जा सकी है. इससे दैनिक यात्री को आर्थिक सहूलियत मिलेगी और रोजाना नौकरी पर आने-जाने वालें लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.

वाराणसी से कानपुर के बीच चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस बंद होने की वजह से सुलतानपुर से लखनऊ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. दैनिक यात्रियों को काफी मुश्किलें रोडवेज के सफर में आ रही थी. किराया अधिक होने से दैनिक यात्रियों को कई गुना अधिक रोडवेज में भुगतान करना पड़ रहा था.

वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई शटल ट्रेन

सांसद मेनका गांधी के प्रयास से वाराणसी लखनऊ के बीच विशेष रेल सेवा शुरू की गई है. बुधवार को मेनका गांधी ने सुलतानपुर जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

मेनका गांधी जिंदाबाद के नारे कार्यकर्ता उत्साह में लगा रहे थे. प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे के आला अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम समेत अन्य अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे. नागरिकों ने भी नई रेल सेवा शुरू होने पर खुशी जताई है.

इसे भी पढ़ें-बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ने कई ट्रेनों के बदले रूट, 2 ट्रेनें रद्द

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर लखनऊ के बीच दैनिक सफर करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन के चलने से बड़ी सहूलियत मिलेगी. शौचालय यदि नहीं है तो सुलतानपुर जंक्शन पर और बनवा दिए जाएंगे. प्रयाग अयोध्या रेलखंड को चित्रित करने का काम भी तेजी से चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.