ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बेटे के हत्या मामले 25 दिन से भटक रही मां, नहीं दर्ज हुई FIR

सुलतानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में 26 जनवरी को एक 17 वर्षीय युवक की लाश पेड़ से लटकती मिली थी. मृतक की मां का कहना है कि उसकी हत्या हुई थी, पर पुलिस ने इतने दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पुलिस अधिकारी सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं.

etv bharat
बेटे के हत्या का बाद न्याय की गुहार लगाती मां.
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 5:28 PM IST

सुलतानपुर: घर से स्कूल के लिए निकले किशोर को कुछ युवकों ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और फिर मौत के घाट उतार दिया. 25 दिन बीतने को हैं पर अभी तक पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करना तक मुनासिब नहीं समझा. मां और नाना जयसिंहपुर थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक 25 दिन से भटक रहे हैं. पुलिस अधिकारी हैं कि सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं.

पुलिस के उच्चाधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से कर रहे इनकार.
जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बरौसा के पास डिहवा गांव निवासी रेखा देवी का 17 वर्षीय बेटा अंशुमान अपने ननिहाल उधमपुर में रहकर पढ़ाई करता था. 26 जनवरी को वह विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यालय जा रहा था. इसी बीच उसके कुछ साथियों ने बुलाया और उसे अपने साथ ले गए. कुछ समय बाद परिजनों को जानकारी मिली कि पेड़ से उसका शव लटका पाया गया है. संदिग्ध हालत में हुई मौत के 25 दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जानकारी के बावजूद कुछ बोलने को तैयार नहीं है.



मेरे बेटे को उसके साथी झांसा देकर ले गए. उन्होंने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. 26 जनवरी की घटना है पर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थाने जाने पर मुझे भगा दिया जाता है. अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
-मृतक की मां

सुलतानपुर: घर से स्कूल के लिए निकले किशोर को कुछ युवकों ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और फिर मौत के घाट उतार दिया. 25 दिन बीतने को हैं पर अभी तक पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करना तक मुनासिब नहीं समझा. मां और नाना जयसिंहपुर थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक 25 दिन से भटक रहे हैं. पुलिस अधिकारी हैं कि सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं.

पुलिस के उच्चाधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने से कर रहे इनकार.
जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बरौसा के पास डिहवा गांव निवासी रेखा देवी का 17 वर्षीय बेटा अंशुमान अपने ननिहाल उधमपुर में रहकर पढ़ाई करता था. 26 जनवरी को वह विद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यालय जा रहा था. इसी बीच उसके कुछ साथियों ने बुलाया और उसे अपने साथ ले गए. कुछ समय बाद परिजनों को जानकारी मिली कि पेड़ से उसका शव लटका पाया गया है. संदिग्ध हालत में हुई मौत के 25 दिन बाद भी पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जानकारी के बावजूद कुछ बोलने को तैयार नहीं है.



मेरे बेटे को उसके साथी झांसा देकर ले गए. उन्होंने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. 26 जनवरी की घटना है पर अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थाने जाने पर मुझे भगा दिया जाता है. अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
-मृतक की मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.