वाराणसीः जिले में गली-मोहल्ले के उचक्के टैक्सी स्टैंड की फर्जी पर्ची बनाकर वसूली कर रहे हैं. नगरपालिका प्रशासन को इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर चेयरमैन ने संज्ञान में लिया और पुलिस से अवैध वसूली कर रहे उचक्कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं चेयरमैन बबीता जायसवाल पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की.
नगर पालिका सुलतानपुर क्षेत्र वार्ड-26 में टैक्सी स्टैंड की वसूली इन दिनों बंद बताई जा रही है. बावजूद इसके कुछ बदमाश किस्म के उचक्के सक्रिय हैं, जो वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली के साथ ही अभद्रता करते हैं. इस पूरे मामले की शिकायत नगर पालिका कर्मचारियों की तरफ से चेयरमैन बबीता जायसवाल को दी गई, जिस पर उन्होंने प्रकरण को संज्ञान में लिया और आनन-फानन में शाहगंज चौकी पुलिस की मदद ली. पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा को भी इस प्रकरण से अवगत कराते हुए अवैध वसूली बंद किए जाने की मांग की गई है. वहीं इस शिकायत को लेकर चेयरमैन के साथ ही जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल भी पहुंचे.
चेयरमैन बबीता जायसवाल ने बताया कि नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक को टैक्सी स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली करने की सूचना मिली, जिस पर उन्होंने मुझे अवगत कराया. मैं मौके पर पहुंची, जहां भुलकी गांव के नान्हू व उनके कुछ साथी अवैध वसूली करते हुए पाए गए. इसके बाद जांच टीम को देख वसूली करने वाले भाग खड़े हुए. नगरपालिका कर्मचारियों को कुछ लोगों ने वसूली पर्ची दी है, जिसके आधार पर धन उगाही की जा रही थी. पूरे प्रकरण से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है.
नगर पालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल के साथ कुछ सभासद भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया गया और अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी नगर को आश्वस्त किया कि हर हाल में अवैध वसूली बंद कराई जाएगी और आरोपियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.