सुलतानपुर : पत्रकार करुण मिश्र हत्याकांड के हत्याभियुक्त ने भरी अदालत में सरकारी वकील को धमकी दी है. इस पूरे प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं में खलबली मच गई है. जिला न्यायालय ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है.
अधिवक्ता को बदमाश ने दी धमकी
- मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
- 13 फरवरी 2016 को सुलतानपुर से अंबेडकर नगर की तरफ जा रहे पत्रकार करुण मिश्र की गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी.
- हत्या का पुलिस ने खुलासा कर संदीप सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार कर अलीगढ़ जेल दिया था.
- अलीगढ़ जेल में बंद संदीप सिंह शनिवार को सुलतानपुर जेल में पेशी पर आया था.
- पेशी के दौरान उसने सरकारी अधिवक्ता रामकेवल यादव को धमकी दी.
- उसने कहा कि हथकड़ी न लगी होती तो सबक सिखा देता.
अलीगढ़ जेल में बंद संदीप सिंह पेशी पर आया था. इस दौरान उसने कहा कि हथकड़ी न लगी होती तो सबक सिखा देता. तारीख दिए जाने से गुस्साए बदमाश ने मुझे धमकी दी है. जिला जज बैठक कर कार्रवाई कर रहे हैं.
-रामकेवल , अधिवक्ता