ETV Bharat / state

अधर में लटकी मेनका गांधी के सुलतानपुर सौंदर्यीकरण की योजना - सुलतानपुर की ख़बर

मेनका गांधी के सुलतानपुर के सौंदर्यीकरण करने के सपने पर जिम्मेदार अधिकारी ही पानी फेरने में लगे हैं. 28 करोड़ रुपये की इस योजना को जिले के सौंदर्यीकरण में खर्च किया जाना है.

मेनका गांधी
मेनका गांधी
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 11:31 AM IST

सुलतानपुरः 28 करोड़ रुपये खर्च कर सुलतानपुर को सुंदर बनाने की सांसद मेनका गांधी की कवायद पर अधिकारी पानी फेरने में लगे हैं. अभी तक न तो पोल शिफ्ट हो सके हैं और न ही नई इलेक्ट्रिक लाइन तैयार की जा सकी है. वन निगम के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. पेड़ कटान का काम आधा-अधूरा पड़ा है.

लापरवाही की भेंट चढ़ रहा सौंदर्यीकरण योजना

सुलतानपुर शहर को जाम से मुक्त करने के लिए सांसद मेनका गांधी की ओर से लाई गई सौंदर्यीकरण योजना अधिकारियों की संवेदनहीनता और लापरवाही की भेंट रही है. पयागीपुर चौराहे से बस स्टेशन, अमहट से गोलाघाट और कलेक्ट्रेट से पीडब्ल्यूडी के बीच चौड़ीकरण का काम सांसद मेनका गांधी के आने की आहट के साथ एक बार फिर से शुरू हो गया. महीनों से हादसे का सबब बने गड्ढे गिट्टी से भरे जाने लगे हैं. बेपरवाह वन निगम के अधिकारियों की निद्रा भी टूटने लगी है. सांसद के आने के साथ काम का शुरू होना और जाने के बाद बंद हो जाना यहां के प्रशासन में शुमार हो गया है. बहरहाल जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी, बिजली और वन निगम के अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कह रही है. 28 करोड़ रुपये में से बिजली विभाग और वन निगम को धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है. बावजूद नतीजा सिफर है. काम की रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

इसे भी पढ़ें- खुद के जीवन की पूरी कहानी सुनाएंगे संत कबीर, काशी में तैयार हुई हाईटेक झोपड़ी

सुलतानपुरः 28 करोड़ रुपये खर्च कर सुलतानपुर को सुंदर बनाने की सांसद मेनका गांधी की कवायद पर अधिकारी पानी फेरने में लगे हैं. अभी तक न तो पोल शिफ्ट हो सके हैं और न ही नई इलेक्ट्रिक लाइन तैयार की जा सकी है. वन निगम के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. पेड़ कटान का काम आधा-अधूरा पड़ा है.

लापरवाही की भेंट चढ़ रहा सौंदर्यीकरण योजना

सुलतानपुर शहर को जाम से मुक्त करने के लिए सांसद मेनका गांधी की ओर से लाई गई सौंदर्यीकरण योजना अधिकारियों की संवेदनहीनता और लापरवाही की भेंट रही है. पयागीपुर चौराहे से बस स्टेशन, अमहट से गोलाघाट और कलेक्ट्रेट से पीडब्ल्यूडी के बीच चौड़ीकरण का काम सांसद मेनका गांधी के आने की आहट के साथ एक बार फिर से शुरू हो गया. महीनों से हादसे का सबब बने गड्ढे गिट्टी से भरे जाने लगे हैं. बेपरवाह वन निगम के अधिकारियों की निद्रा भी टूटने लगी है. सांसद के आने के साथ काम का शुरू होना और जाने के बाद बंद हो जाना यहां के प्रशासन में शुमार हो गया है. बहरहाल जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी, बिजली और वन निगम के अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कह रही है. 28 करोड़ रुपये में से बिजली विभाग और वन निगम को धनराशि स्थानांतरित कर दी गई है. बावजूद नतीजा सिफर है. काम की रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है.

सुलतानपुर
सुलतानपुर

इसे भी पढ़ें- खुद के जीवन की पूरी कहानी सुनाएंगे संत कबीर, काशी में तैयार हुई हाईटेक झोपड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.