सुलतानपुरः बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने जिला मुख्यालय से सटे वलीपुर रतनपुर गांव को पेयजल योजना की सौगात दी. इस दौरान मेनका गांधी ने जनता से हर समस्या के निदान का वादा किया. वहीं सांसद ने कहा कि सुलतानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा हो रहा है.
नागरिकों से मिलीं मेनका गांधी
सांसद मेनका गांधी इस समय अपने तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर में है. इस दौरान उन्होंने रतनपुर वलीपुर गांव में जनता संवाद किया और लोगों से समस्याएं जानी. प्रार्थना पत्र के जरिए जल्द निदान का आश्वासन दिया. इस मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता जल निगम ने शत-प्रतिशत लोगों को घर-घर पेयजल पहुंचने का दावा किया.
सांसद बोलीं पीएम का सपना हो रहा पूरा
मेनका गांधी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जैसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते थे, सुलतानपुर में वैसा ही काम किया जा रहा है. पेयजल योजना से ग्राम पंचायतों को संतृप्त किया जा रहा है. हमारे जल निगम के अधिशासी अभियंता के तरफ से काफी मेहनत कर इस योजना को स्थापित किया गया है. हमारा प्रयास है कि हर परिवार की समस्या का निदान हो और उन्हें सुख-सुविधा का एहसास हो.
यह भी पढ़ेंः रवि किशन बोले- गोरखपुर में मरने पर सीधे जाओगे स्वर्ग, इस बात पर हंसने लगे सीएम योगी