ETV Bharat / state

सुलतानपुर आबकारी सिपाही हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिलीं मेनका गांधी - मेनका गांधी का सुलतानपुर दौरा

बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने सुलतानपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मृतक आबकारी सिपाही के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.

सुलतानपुर दौरे पर मेनका गांधी
सुलतानपुर दौरे पर मेनका गांधी
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:54 PM IST

सुलतानपुर: जिले में दिनदहाड़े आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अपने दौरे के पहले दिन पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. बुधवार को शोक संतप्त परिजनों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. वह आबकारी हेड क्वार्टर से बात करेंगी और सहायता धनराशि सिपाही की पत्नी को दिलाएंगी.

पीड़ित परिवार से मिलीं मेनका गांधी.
  • सुलतानपुर जिले में आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या की गई थी.
  • सिपाही के पीड़ित परिजनों से मेनका गांधी ने मुलाकात की.

सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी बुधवार को दोस्तपुर ब्लॉक पहुंची. यहां उन्होंने 59 सामुदायिक शौचालयों और 21 भवनों का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ कादीपुर विधायक राजेश गौतम समेत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने मृतक सिपाही के परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें जिस भी समस्या या सामग्री की जरूरत होगी, हमें बताएं. बीजेपी सांसद ने कहा कि आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा.

इस दौरान जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में अग्निकांड के दौरान बड़े पैमाने पर पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर मेनका गांधी ने चिंता जताई. उन्होंने भाजपा पदाधिकारी व प्रतिनिधि रंजीत कुमार से कहा कि पूरी सूची तैयार कराइए. बीस दिन बाद फिर आऊंगी. सभी पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाएगा. इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करना है. कहीं ऐसा ना हो की धनराशि वापस लौट जाए.

"मृतक जवान देश का सिपाही था. उसके परिजनों की देखरेख का दायित्व हम सभी पर है."
मेनका गांधी,बीजेपी सांसद

सुलतानपुर: जिले में दिनदहाड़े आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अपने दौरे के पहले दिन पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. बुधवार को शोक संतप्त परिजनों को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. वह आबकारी हेड क्वार्टर से बात करेंगी और सहायता धनराशि सिपाही की पत्नी को दिलाएंगी.

पीड़ित परिवार से मिलीं मेनका गांधी.
  • सुलतानपुर जिले में आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या की गई थी.
  • सिपाही के पीड़ित परिजनों से मेनका गांधी ने मुलाकात की.

सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी बुधवार को दोस्तपुर ब्लॉक पहुंची. यहां उन्होंने 59 सामुदायिक शौचालयों और 21 भवनों का लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ कादीपुर विधायक राजेश गौतम समेत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने मृतक सिपाही के परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें जिस भी समस्या या सामग्री की जरूरत होगी, हमें बताएं. बीजेपी सांसद ने कहा कि आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा.

इस दौरान जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में अग्निकांड के दौरान बड़े पैमाने पर पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिए जाने पर मेनका गांधी ने चिंता जताई. उन्होंने भाजपा पदाधिकारी व प्रतिनिधि रंजीत कुमार से कहा कि पूरी सूची तैयार कराइए. बीस दिन बाद फिर आऊंगी. सभी पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाएगा. इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करना है. कहीं ऐसा ना हो की धनराशि वापस लौट जाए.

"मृतक जवान देश का सिपाही था. उसके परिजनों की देखरेख का दायित्व हम सभी पर है."
मेनका गांधी,बीजेपी सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.