सुलतानपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंची, जहां उन्होंने दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को बहादुरी भरा करार दिया. उन्होंने कहा कि अब वक्त हो गया है कि किसान सरकार से बातचीत करें.
किसान बिल पर बोलीं मेनका गांधी, किसानों को अब करनी चाहिए बात
यूपी के सुलतानपुर जिले से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि किसानों को अब सरकार से बात कर आंदोलन को खत्म करना चाहिए.
मेनका गांधी
सुलतानपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंची, जहां उन्होंने दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को बहादुरी भरा करार दिया. उन्होंने कहा कि अब वक्त हो गया है कि किसान सरकार से बातचीत करें.
सुलतानपुर जिले की सीमा पर लखनऊ वाराणसी फोरलेन टोल प्लाजा पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सांसद मेनका गांधी का स्वागत किया. इस दौरान वह थोड़ी देर रुकीं और लोगों से रूबरू हुईं.
मेनका बोली, वार्ता में ही सब की खुशी
मेनका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री किसानों से वार्ता करने को उत्सुक हैं. किसानों ने अब तक भीषण ठंड में प्रदर्शन करते हुए बड़ी बहादुरी दिखाई है. लेकिन अब समय आ गया है वार्ता कर समस्या का निदान किया जाए, जिससे किसान भी खुश हो, सरकार का भी तनाव कम हो और राष्ट्र खुशहाल हो जाए. किसानों का हित भी इसी में है.
सुलतानपुर जिले की सीमा पर लखनऊ वाराणसी फोरलेन टोल प्लाजा पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सांसद मेनका गांधी का स्वागत किया. इस दौरान वह थोड़ी देर रुकीं और लोगों से रूबरू हुईं.
मेनका बोली, वार्ता में ही सब की खुशी
मेनका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री किसानों से वार्ता करने को उत्सुक हैं. किसानों ने अब तक भीषण ठंड में प्रदर्शन करते हुए बड़ी बहादुरी दिखाई है. लेकिन अब समय आ गया है वार्ता कर समस्या का निदान किया जाए, जिससे किसान भी खुश हो, सरकार का भी तनाव कम हो और राष्ट्र खुशहाल हो जाए. किसानों का हित भी इसी में है.