सुलतानपुर: अपने बीजेपी विधायक पति के लिए वोट मांगने निकली ब्लॉक प्रमुख पत्नी पर विरोधी खेमे के समर्थक युवक की तरफ से तमंचा लगा दिया गया. गुरुवार की रात घटना से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
मामला सुलतानपुर जिले के कादीपुर पुलिस सर्किल अंतर्गत दोस्तपुर थाने से जुड़ा हुआ है. कादीपुर विधानसभा क्षेत्र से इन दिनों मौजूदा विधायक राजेश गौतम को बीजेपी ने दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है. उनकी ब्लॉक प्रमुख पत्नी करिश्मा गौतम बिरईपुर भटपुरा थाना दोस्तपुर गांव में प्रचार प्रसार कर रही थी. इसी बीच उसी गांव के उमाशंकर उर्फ उमेश यादव ने प्रचार करने पर आपत्ति जताई और विरोध शुरू कर दिया. इसी बीच मनमाने ढंग से युवक ने विधायक की पत्नी करिश्मा पर असलहा लगा दिया और वहां से चले जाने को कहा. घटना से सनसनी फैल गई. सूचना पर विधायक राजेश गौतम भी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर पूरे मामले को शांत कराया गया.
घटना के बाद विधायक के समर्थक भी तैश में आ गए और मामले में विरोध शुरू कर दिया. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मचने की सूचना पर थानाध्यक्ष दोस्तपुर और क्षेत्राधिकारी कादीपुर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. अभद्रता करने वाला युवक विरोधी खेमे का बताया जा रहा है जिसके खिलाफ विधायक की शह पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढे़ं- पूर्व सपा विधायक अनूप संडा पर उनकी प्रेमिका ने लगाए आरोप, बोली- मेरा इतना अबॉर्शन कराया कि मैं हो गई गर्भाशय की मरीज