ETV Bharat / state

आबादी पर कब्जे का विरोध किया तो दागी गोली, हालत गंभीर, लखनऊ रेफर - man shot neighbor

सुलतानपुर जिले में आबादी की जमीन पर कब्जे के दौरान विरोध करने पर युवक ने पड़ोसी रामचंद्र उपाध्याय पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें गंभीर स्थिति में रामचंद्र उपाध्याय को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुलतानपुर भेजा गया. जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 12:52 PM IST

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में आबादी की जमीन पर कब्जे के दौरान विरोध करने पर युवक ने पड़ोसी रामचंद्र उपाध्याय पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें गंभीर स्थिति में रामचंद्र उपाध्याय को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुलतानपुर भेजा गया. जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया.

मामला सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खातिर पुर गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पर आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर रामचंद्र उपाध्याय और भगवती पांडे के बीच लंबे समय से टशन चली आ रही थी. शनिवार की सुबह रामचंद्र उपाध्याय निर्माण कार्य कराने लगे. इसी बीच भगवती के बेटे अनुभव पांडे ने काम करने से रोका. जिसे लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई और विवाद ने बड़ा रुप ले लिया. जिस पर अनुभव पांडे ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से रामचंद्र उपाध्याय पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जहां घायल रामचंद्र उपाध्याय को गंभीर स्थिति में कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

रामचंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां चिकित्सकों ने भी उनकी हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाने के रेफर किया.

क्षेत्राधिकारी डॉ. कृष्णकांत सरोज कहते हैं कि आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद रामचंद्र उपाध्याय को गोली लगी है. हमलावर पक्ष भगवती और उसके बेटे अनुभव पांडे को हिरासत में लिया गया है. लाइसेंसी रिवाल्वर भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है. मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. वहीं, घायल को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- भदोही: जमीन विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में आबादी की जमीन पर कब्जे के दौरान विरोध करने पर युवक ने पड़ोसी रामचंद्र उपाध्याय पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जिसमें गंभीर स्थिति में रामचंद्र उपाध्याय को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुलतानपुर भेजा गया. जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया.

मामला सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खातिर पुर गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पर आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर रामचंद्र उपाध्याय और भगवती पांडे के बीच लंबे समय से टशन चली आ रही थी. शनिवार की सुबह रामचंद्र उपाध्याय निर्माण कार्य कराने लगे. इसी बीच भगवती के बेटे अनुभव पांडे ने काम करने से रोका. जिसे लेकर दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई और विवाद ने बड़ा रुप ले लिया. जिस पर अनुभव पांडे ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से रामचंद्र उपाध्याय पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. जहां घायल रामचंद्र उपाध्याय को गंभीर स्थिति में कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

रामचंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां चिकित्सकों ने भी उनकी हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाने के रेफर किया.

क्षेत्राधिकारी डॉ. कृष्णकांत सरोज कहते हैं कि आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद रामचंद्र उपाध्याय को गोली लगी है. हमलावर पक्ष भगवती और उसके बेटे अनुभव पांडे को हिरासत में लिया गया है. लाइसेंसी रिवाल्वर भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है. मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. वहीं, घायल को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- भदोही: जमीन विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.