ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जिंदगी दांव पर लगाकर बचाई मां-बेटी की जान, प्रशासन ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 12:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते एक साल की बच्ची समेत गोमती नदी में छलांग लगा ली. इस दौरान वहां से गुजर रहे युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी की मिसाल देते हुए मां-बेटी को बचा लिया.

साहसी युवक कुलदीप
साहसी युवक कुलदीप

सुलतानपुर: आज भी बहादुरी की मिसाल पेश करने वालों की समाज में कमी नहीं है. दरअसल पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने साल भर की बच्ची को लेकर गोमती नदी में छलांग लगा दी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुलदीप नाम के युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना मां-बेटी को बचा लिया. कुलदीप की इसी बहादुरी को सलाम करते हुए पुलिस ने 1100 रुपये नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

नदी में कूदकर युवक ने बचाई मां-बेटी की जान.

महिला ने बच्ची के साथ गोमती में लगाई थी छलांग
एक महिला अपनी एक साल की बच्ची को लेकर अपने भाई के घर आई हुई थी. घर में कुछ वाद-विवाद होने के कारण महिला ने अपनी एक साल की बच्ची को लेकर गोमती नदी में छलांग लगा दी.

वहीं मवई के कामाख्या निवासी कुलदीप उस रास्ते से गुजर रहा था. उसने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद मां-बेटी को बाहर निकाला.

सूचना मिलने पर हलियापुर थानाध्यक्ष मो. अरशद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि कुलदीप की इस बहादुरी की प्रशंसा जिले में चारो ओर हो रही है. वहीं कुलदीप की इस बहादुरी को देखते हुए 1100 रुपये नकद पुरस्कार और एमएलसी की तरफ से भी नकद पुरस्कार के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: सप्लाई इंस्पेक्टर ने मांगी 1 लाख की रिश्वत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सुलतानपुर: आज भी बहादुरी की मिसाल पेश करने वालों की समाज में कमी नहीं है. दरअसल पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने साल भर की बच्ची को लेकर गोमती नदी में छलांग लगा दी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुलदीप नाम के युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना मां-बेटी को बचा लिया. कुलदीप की इसी बहादुरी को सलाम करते हुए पुलिस ने 1100 रुपये नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.

नदी में कूदकर युवक ने बचाई मां-बेटी की जान.

महिला ने बच्ची के साथ गोमती में लगाई थी छलांग
एक महिला अपनी एक साल की बच्ची को लेकर अपने भाई के घर आई हुई थी. घर में कुछ वाद-विवाद होने के कारण महिला ने अपनी एक साल की बच्ची को लेकर गोमती नदी में छलांग लगा दी.

वहीं मवई के कामाख्या निवासी कुलदीप उस रास्ते से गुजर रहा था. उसने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद मां-बेटी को बाहर निकाला.

सूचना मिलने पर हलियापुर थानाध्यक्ष मो. अरशद दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि कुलदीप की इस बहादुरी की प्रशंसा जिले में चारो ओर हो रही है. वहीं कुलदीप की इस बहादुरी को देखते हुए 1100 रुपये नकद पुरस्कार और एमएलसी की तरफ से भी नकद पुरस्कार के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: सप्लाई इंस्पेक्टर ने मांगी 1 लाख की रिश्वत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Intro:शीर्षक : जीवन दांव पर लगा मां बेटी को बचाया, विधायक, एसपी, एमएलए ने किया सेल्यूट।


एंकर : आज भी बहादुरी के जज्बे को दुनिया सलाम करती है। पारिवारिक कलह से आदि गंगा गोमती में आत्महत्या के लिए कूदी मां बेटी को बचाने वाले बहादुर युवक को 1100 रुपए नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। सुल्तानपुर के विधायक एमएलसी व पुलिस अधीक्षक ने बहादुरी को सैल्यूट किया है।


Body:वीओ : मिर्जापुर जिले के जगदीशपुर निवासी विपिन की पत्नी पूनम अपने 1 साल के बच्चे के साथ अपने भाई मिलिंद के घर बीते सप्ताह आई थी। मिलिंद अयोध्या जिले के कुमारगंज विश्वविद्यालय में नौकरी करता है। इस दौरान कुछ घरेलू मतभेद हुआ और पूनम ने आपा खो दिया। आनन-फानन में आम घाट पर पहुंची। जहां पर गोमती नदी में छलांग लगा दी। मवई के कामाख्या निवासी कुलदीप पुत्र सिपाही गुजर वहीं से गुजर रहा था। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना ही नदी में छलांग लगा दी। लंबी कशमकश और मशक्कत के बाद मां बेटी को बाहर निकाला। जिसके बाद हलियापुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद दल बल के साथ पहुंचे और आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया।

बाइट : पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि कुलदीप की बहादुरी की प्रशंसा चहुंओर हो रही है‌। 1100 रुपए के नकद पुरस्कार और एमएलसी की तरफ से भी नकद पुरस्कार दिया गया है। प्रशस्ति पत्र दिया गया है। विधायक ने भी हौसला अफजाई की है ‌। बहादुरी को सभी ने सम्मान दिया है।Conclusion:आशुतोष सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.