सुलतानपुर: जिले में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. जिले के विभिन्न इलाकों में टिड्डियों के पहुंचने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. कृषि विभाग की टीम मौके पर रवाना की गई है. जिलाधिकारी ने आवाज के साथ इसे भगाने का आह्वान किया है. ग्रामीणों को टिड्डी दल से निपटने के लिए सक्षम किया जा रहा है.
जौनपुर क्षेत्र से करौंदी कला ब्लॉक में टिड्डी दल के आने की सूचना मिली थी. इस पर कृषि विभाग की और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर भेजी गई. आवाज के साथ एचडी दल को भगा दिया गया है. प्रतापगढ़ क्षेत्र से लंभुआ तहसील में टिड्डी दल आने की सूचना मिली है. ग्रामीणों को जागरूक किया गया है कि आवाज के साथ टिड्डी दल को भगाएं.
-सी इंदुमती, डीएम