सुलतानपुर: सोशल मीडिया साइट फेसबुक और वाट्सएप के जरिये अवैध असलहों की फोटो भेजकर बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध असलहे के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कारोबार में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए. मामला सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, लंभुआ कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त का धंधा जोरों पर फल-फूल रहा था. अवैध असलहों के डीलर फेसबुक और वाट्सएप के जरिये असलहों की खरीद-फरोख्त की डीलिंग किया करते थे. पुलिस को जब सोशल मीडिया साइट पर अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त का धंधा करने वालों के बारे में पता चला तो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई. पुलिस टीम काफी दिनों से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
बुधवार को सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध असलहों के कारोबार में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से तीन अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. गिरोह इतना शातिर था कि वाट्सएप के जरिये असलहों को बेचने की डीलिंग किया करता था.
इसे भी पढ़ें:- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
गिरोह के सदस्य वीरू सरोज पुत्र शिव प्रसाद सरोज, मोहम्मद आरिफ उर्फ बबलू पुत्र अलाउद्दीन और जय सिंह पुत्र राम हित गौतम निवासी सोनबरसा थाना लंभुआ के रहने वाले थे. पुलिस टीम ने आरोपियों को जैतपुर भिटार से बरुआ दक्षिणी तिराहे के निकट गिरफ्तार कर लिया. सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि गिरोह के फरार तीन और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जल्द ही फरार सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी फेसबुक और वाट्सएप के जरिये असलहों की फोटो भेजकर कारोबार चला रहे थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.