सुलतानपुर: कोतवाली पुलिस ने जिले में तैनात रहे इंस्पेक्टर निशू तोमर को रेप के मामले में कोर्ट परिसर के बाहर से हिरासत में लिया है. गैर जनपद में स्थानांतरित एक महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. महिला सिपाही ने इस मामले में दो माह पहले मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
मालूम हो कि गैर जनपद ट्रांसफर महिला कॉन्स्टेबल ने 14 जुलाई को SP ऑफिस में तैनाती के दौरान दारोगा के खिलाफ नगर कोतवाली में रेप का केस दर्ज कराया था. महिला कॉन्स्टेबल का आरोप लगाया था कि हलियापुर थाने में तैनाती के दौरान दारोगा ने मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित किया, जिससे वह अवसाद ग्रस्त होकर बीमार हो गई. इसके बाद दारोगा ने दवा दिया जिससे वो बेहोश हो गई. इसके बाद दरोगा ने उसकी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना लिया. बाद में तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
महिला कॉन्स्टेबल का आरोप है कि तस्वीरों के दम पर ब्लैकमेल करके दारोगा ने उससे शारीरिक संबंध बनाए. लोक लाज के डर से उसने किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताया. फिर उसका ट्रांसफर हलियापुर से सुलतानपुर एसपी ऑफिस हो गया. वहीं दारोगा ने अपना ट्रांसफर सहारनपुर करा लिया. इसके बाद दारोगा ने महिला सिपाही को फोन पर धमकी दी कि फोटो-वीडियो उसके परिचित को भेज देगा. इतना ही नहीं कोरोना काल के दौरान 8 नवंबर 2021 को गाड़ी से उसके आवास आकर फिर से शारीरिक संबंध बनाए.
यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले मौलाना को 10 साल कठोर कारावास की सजा
महिला सिपाही के मुताबिक दारोगा ट्रेनिंग के लिए सीतापुर गया था और वहां से जून 2021 में गाड़ी से उसके आवास पहुंचा. दरवाजा नहीं खोलने पर वो दीवार फांदकर अंदर आ गया. इसके बाद उसे मारा-पीटा और उसकी इच्छा के बगैर शारीरिक संबंध बनाए. फिर सहारनपुर से उसने अमेठी ट्रांसफर कराया और 26 दिसंबर, 31 दिसंबर, 3 जनवरी, 25-26 जनवरी, 14 मार्च, 30 मार्च, 1 अप्रैल और 13 अप्रैल को लगातार दबाव बनाता रहा. टेक्स्ट मैसेज के जरिए गालियां दी. इसके बाद महिला सिपाही ने सारे एविडेंस देकर सुलतानपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया.
इधर अधिकारियों के पास इंसाफ मांगने पहुंची आरोपी दारोगा की पत्नी ने बताया कि उसके पति और महिला सिपाही हलियापुर थाने पर थे. उस समय महिला सिपाही ने अपनी मां को कैंसर बताकर उसके पति से पैसे लिए. पति ने पैसे बैंक एकाउंट के जरिए दिए हैं. जब पैसे मांगे तो महिला सिपाही ने कहा भूल जाओ. इसके बाद तहरीर देकर उसके पति के ऊपर बलात्कार का आरोप लगा दिया.
यह भी पढ़ें- गालीबाज श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत