ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पुलिस की इस कार्रवाई से भूमिगत हुए कुख्यात अपराधी - up police

सुल्तानपुर में पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में बौखलाहट देखी जा रही है. अक्सर बाजार और कस्बों में खुलेआम घूमने वाले अपराधी पुलिस के हरकत में आते ही भूमिगत हो गए हैं, जिसके चलते राजनीतिक दल के प्रत्याशियों के आस-पास भी इनकी सक्रियता कम हो चली है.

अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 2:41 PM IST

सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से कुख्यात बदमाश राजनीतिक दलों को लाभ न पहुंचा सकें, इसके लिए पुलिस ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है. जनपद में शातिर किस्म के ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया गया है, जिन पर मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है, इस दौरान उन पर गैंगस्टर लगा दिया गया है. छह से अधिक अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है. इस कार्रवाई से शातिर और पेशेवर अपराधी भूमिगत हो गए हैं. अपराधी बाहर आने से डर रहे हैं कि कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत उन्हें निरुद्ध न कर दिया जाए.

दरअसल सुलतानपुर को बीते छह माह से अपराध की मुख्य स्थली के तौर पर देखा जाने लगा है. प्रतापगढ़ और जौनपुर के अपराधी सीमावर्ती क्षेत्रों में लूट, डकैती और सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम देते हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार कई बाहुबली भी मैदान में हैं. इन बाहुबलियों को कुख्यात अपराधियों का सहयोग न मिले, इसके लिए खाकी ने पहले से तैयारी कर ली है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स

अपराधियों में मचा हड़कंप

जनपद के सभी 16 थानों से अपराधियों की सूची मंगाई गई है, जो पांच से अधिक बार प्रथम सूचना रिपोर्ट की चपेट में आ चुके हैं. उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस रिपोर्ट की मानें तो गैंगस्टर की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और वह अंडर ग्राउंड हो गए हैं.वहीं कुछ बड़े और पेशेवर अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सौ अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है साथ ही कुछ को जिला बदर भी किया गया है और 107 /116 में भी बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक लोग नामजद किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में अवांछित तत्वों की सक्रियता न रहे और बाहुबलियों को इनका सहयोग न मिले, इसके चलते यह कार्रवाई की गई है.

सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से कुख्यात बदमाश राजनीतिक दलों को लाभ न पहुंचा सकें, इसके लिए पुलिस ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है. जनपद में शातिर किस्म के ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया गया है, जिन पर मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है, इस दौरान उन पर गैंगस्टर लगा दिया गया है. छह से अधिक अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है. इस कार्रवाई से शातिर और पेशेवर अपराधी भूमिगत हो गए हैं. अपराधी बाहर आने से डर रहे हैं कि कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत उन्हें निरुद्ध न कर दिया जाए.

दरअसल सुलतानपुर को बीते छह माह से अपराध की मुख्य स्थली के तौर पर देखा जाने लगा है. प्रतापगढ़ और जौनपुर के अपराधी सीमावर्ती क्षेत्रों में लूट, डकैती और सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम देते हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार कई बाहुबली भी मैदान में हैं. इन बाहुबलियों को कुख्यात अपराधियों का सहयोग न मिले, इसके लिए खाकी ने पहले से तैयारी कर ली है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स

अपराधियों में मचा हड़कंप

जनपद के सभी 16 थानों से अपराधियों की सूची मंगाई गई है, जो पांच से अधिक बार प्रथम सूचना रिपोर्ट की चपेट में आ चुके हैं. उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस रिपोर्ट की मानें तो गैंगस्टर की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और वह अंडर ग्राउंड हो गए हैं.वहीं कुछ बड़े और पेशेवर अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सौ अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है साथ ही कुछ को जिला बदर भी किया गया है और 107 /116 में भी बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक लोग नामजद किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में अवांछित तत्वों की सक्रियता न रहे और बाहुबलियों को इनका सहयोग न मिले, इसके चलते यह कार्रवाई की गई है.

Intro:स्पेशल-
--------
शीर्षक - 1000 पर पाबंदी और 100 पर गैंगस्टर लगा तो बाहुबलियों से भागने लगे कुख्यात अपराधी।


सुलतानपुर - लोकसभा चुनाव में बाहुबलियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से कुख्यात बदमाश राजनीतिक दल चहेतों को लाभ न पहुंचा सके। इसके लिए खाकी ने पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। जिले में शातिर किस्म के बदमाशों को चिन्हित किया गया है। जिन पर मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है। उन पर गैंगस्टर लगा दिया गया है। 6 से अधिक अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। इस कार्रवाई से शातिर और पेशेवर अपराधी भूमिगत हो गए हैं । वह बाहर आने से डर रहे हैं। कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत उन्हें निरुद्ध कर दिया जाए।


Body:सुल्तानपुर जिले में बीते 6 माह से अपराध की मुख्य स्थली के तौर पर देखा जाने लगा है। प्रतापगढ़ और जौनपुर के अपराधी सीमावर्ती क्षेत्रों में लूट डकैती और सुपारी ले कर हत्या करने की योजना बनाते हैं, उन्हें अंजाम देते हैं। लोकसभा चुनाव में बाहुबली भी इस बार मैदान में हैं । इन बाहुबलियों को कुख्यात अपराधियों का सहयोग ना मिले, इसके लिए खाकी ने पहले से तैयारी कर ली है। जिले के सभी 16 थानों से अपराधों की सूची मंगाई गई है। जो 5 से अधिक बार प्रथम सूचना रिपोर्ट की चपेट में आ चुके हैं। उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिपोर्ट की मानें तो गैंगस्टर की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। वह अंडर ग्राउंड हो गए हैं । इसलिए कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत उन्हें निरुध न कर दिया जाए। हालांकि कुछ बड़े और पेशेवर अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है । हालांकि पुलिस ने अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया है।


Conclusion:बाइट - पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सौ अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। कुछ को जिला बदर भी किया गया है और 107 /116 में भी बड़ी कार्रवाई की गई है। 1000 से अधिक लोग नामजद किए गए हैं। लोकसभा चुनाव में अवांछित तत्वों की सक्रियता ना रहे, बाहुबलियों को इनका सहयोग ना मिले। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है।



वाइस ओवर - 1000 लोगों पर 107/ 116 और 100 लोगों पर पर गैंगस्टर लगाए जाने के बाद अपराधियों में बौखलाहट देखी जा रही है । प्राय बाजार और कस्बों में खुलेआम घूमने वाले अपराधी अब भूमिगत हो गए हैं । उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर नहीं देखा जा रहा है । राजनैतिक दल के प्रत्याशियों के आसपास भी इन की सक्रियता कम हो चली है।

आशुतोष मिश्रा 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.