सुलतानपुर: लोकसभा चुनाव में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से कुख्यात बदमाश राजनीतिक दलों को लाभ न पहुंचा सकें, इसके लिए पुलिस ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है. जनपद में शातिर किस्म के ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया गया है, जिन पर मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है, इस दौरान उन पर गैंगस्टर लगा दिया गया है. छह से अधिक अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है. इस कार्रवाई से शातिर और पेशेवर अपराधी भूमिगत हो गए हैं. अपराधी बाहर आने से डर रहे हैं कि कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत उन्हें निरुद्ध न कर दिया जाए.
दरअसल सुलतानपुर को बीते छह माह से अपराध की मुख्य स्थली के तौर पर देखा जाने लगा है. प्रतापगढ़ और जौनपुर के अपराधी सीमावर्ती क्षेत्रों में लूट, डकैती और सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम देते हैं. लोकसभा चुनाव में इस बार कई बाहुबली भी मैदान में हैं. इन बाहुबलियों को कुख्यात अपराधियों का सहयोग न मिले, इसके लिए खाकी ने पहले से तैयारी कर ली है.
अपराधियों में मचा हड़कंप
जनपद के सभी 16 थानों से अपराधियों की सूची मंगाई गई है, जो पांच से अधिक बार प्रथम सूचना रिपोर्ट की चपेट में आ चुके हैं. उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस रिपोर्ट की मानें तो गैंगस्टर की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और वह अंडर ग्राउंड हो गए हैं.वहीं कुछ बड़े और पेशेवर अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया है.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सौ अपराधियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है साथ ही कुछ को जिला बदर भी किया गया है और 107 /116 में भी बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक लोग नामजद किए गए हैं. लोकसभा चुनाव में अवांछित तत्वों की सक्रियता न रहे और बाहुबलियों को इनका सहयोग न मिले, इसके चलते यह कार्रवाई की गई है.