सुलतानपुर: जिले के तहबाजारी और अनाधिकृत रोड पर टैक्सी स्टैंड वसूली को मुद्दा बनाते हुए व्यापारी मुखर हो गए हैं. व्यापारी शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में विरोध जताते हुए नारेबाजी की. इस दौरान व्यापारी और कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.आक्रामक व्यापारियों ने इस गुंडागर्दी को बंद करने के लिए आवाज बुलंद की. इस दौरान नगरपालिका में अफरा-तफरी का माहौल भी देखा गया. बवाल बढ़ता देख अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन ने बीच-बचाव किया. लगभग आधे घंटे तक चले गरमा गरम बहस के बाद मामला शांत हुआ और व्यापारी नगरपालिका से बाहर निकले. अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्यामेंद्र मोहन का कहना है कि जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जनता के हित को देखते हुए ही फैसला लिया जाएगा.
वहीं, इसके बाद बगल में स्थित दर्जनों की संख्या में व्यापारी डीएम कार्यालय पहुंचे. व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए गुंडा वसूली बंद कराए जाने की मांग की है. व्यापारियों ने कहा कि जल्द व्यवस्था पटरी पर नहीं आई तो मुख्यमंत्री योगी के समक्ष मिलकर यह मुद्दा उठाया जाएगा.
इसे भी पढ़े-काशी हिन्दू विश्वविद्यालय: धरने पर बैठे राजा राममोहन राय छात्रावास के स्टूडेंट्स, ये है वजह
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सुलतानपुर नगर पालिका की तरफ से सड़क पर टैक्सी स्टैंड की वसूली की जा रही है. जबकि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि सड़क पर कोई भी स्टैंड संचालित नहीं किया जाएगा. नगर समेत पूरे जिले में अवैध वसूली चल रही है. शासनादेश है कि जहां नगर पालिका की जमीन है, वहीं पर जाने वाली गाड़ियों से पार्किंग शुल्क लिया जाए. व्यापारियों का कहना है कि 500 से 1000 तक छोटी से बड़ी गाड़ियों पर टैक्स वसूला जा रहा है. सामान्य गाड़ियों से भी अवैध वसूली की जा रही है. नगर पालिका क्षेत्र में अराजकता और गुंडागर्दी का माहौल है. यदि व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो हम मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे को उनके समक्ष उठाएंगे.
यह भी पढ़े-गौतमपल्ली निजी सचिव को छुड़ाने थाने पहुंचे शिवपाल, बोले-'पुलिस ने उसकी गाड़ी में रखा असलहा'