सुलतानपुर: जनपद में मामूली बात पर पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है.
मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. रामपुर निवासी साधना कोरी की शादी कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ कला क्षेत्र में शिव कुमार उर्फ विजय कोरी के साथ हुई थी. शादी के बाद से दोनों के बीच कुछ अनबन बताई जा रही थी. इसी बीच सोमवार को शिव कुमार अपनी पत्नी साधना को लेने के लिए ससुराल पहुंचा. शिव कुमार ने रात में वहीं आराम किया. इस दौरान पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद शुरू हो गया. शोर सुनकर ग्रामीण साधना के घर की तरफ दौड़ पड़े. पता चला कि धारदार हथियार से शिव कुमार ने अपनी पत्नी साधना की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. सूचना पर कुड़वार थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. 10 घंटे की जद्दोजहद के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि रामपुर गांव में शिव कुमार कोरी अपनी पत्नी को लेने आया हुआ था. दोनों में विदाई को लेकर कुछ अनबन चल रही थी. बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से साधना की हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.