ETV Bharat / state

घर पहुंचा बुलडोजर तो हिस्ट्रीशीटर ने किया अयोध्या कोर्ट में सरेंडर - History Sheeter Rishu Sync

सुलतानपुर में कई थानों की पुलिस फोर्स हिस्ट्रीशीटर रिशु सिंह के घर बुलडोजर लेकर पहुंची. लेकिन बदमाश ने उससे पहले ही अयोध्या कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिस पर पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी.

etv bharat
हिस्ट्रीशीटर
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:10 PM IST

सुलतानपुर: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी भले ही मारा जा चुका है. लेकिन उसके गुर्गे गैंग को आगे ले जा रहे हैं. इस गैंग का सदस्य सुलतानपुर जिले का निवासी रिशू सिंह आतंक का पर्याय बन रहा था. लेकिन कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को कई थानो की पुलिस फोर्स उसके घर बुलडोजर लेकर पहुंची तो बदमाश ने अयोध्या कोर्ट में इसी बीच सरेंडर कर दिया है, जिस पर पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी है.

मई में व्यापारी का किया था अपहरण

जानकारी के मुताबिक मुन्ना बजरंगी के शूटर रिशू सिंह ने 28 मई को कोतवाली नगर अंतर्गत जेल रोड के निकट राजेंद्र नगर मोहल्ले के निवासी अंकुर अस्थाना का अपहरण किया था. अंकुर बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क किनारे खड़ा था. उसी समय सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी ने उसे अगवा कर लिया था. अपहरण का आरोप रिशु सिंह उर्फ देवांश सिंह, रमन सिंह उर्फ नन्हे सिंह और तीन अज्ञात लोगों पर लगा था.

हिस्ट्रीशीटर के घर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर-हलियापुर मार्ग पर पूर्व प्रधान को ट्रैक्टर ने कुचला

5 लाख की मांगी थी रंगदारी

आरोप था कि बदमाश अंकुर को कादीपुर-मोतिगरपुर के बीच अज्ञात स्थान पर ले गए थे और कुछ घंटे तक कमरे में बंद करके मारा पीटा था. साथ ही उससे 5 लाख की रंगदारी भी मांगी थी. जैसे-तैसे पीड़ित बचकर निकला और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के पास पहुंचा. घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कादीपुर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.

एसपी बोले पिता की सूचना पर रोकी गई कार्रवाई

हिस्ट्रीशीटर रिशु सिंह के घर पर हो रही कुर्की की कार्रवाई के दौरान उनके अधिवक्ता पिता एसपी से मिलने पहुंचे. इस दौरान पिता ने सूचना दी कि रिशु सिंह अयोध्या के न्यायालय में सरेंडर कर चुका है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कुर्की की कार्रवाई रोक दी गई है. सूचना पोस्ट के आधार पर अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी भले ही मारा जा चुका है. लेकिन उसके गुर्गे गैंग को आगे ले जा रहे हैं. इस गैंग का सदस्य सुलतानपुर जिले का निवासी रिशू सिंह आतंक का पर्याय बन रहा था. लेकिन कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को कई थानो की पुलिस फोर्स उसके घर बुलडोजर लेकर पहुंची तो बदमाश ने अयोध्या कोर्ट में इसी बीच सरेंडर कर दिया है, जिस पर पुलिस ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी है.

मई में व्यापारी का किया था अपहरण

जानकारी के मुताबिक मुन्ना बजरंगी के शूटर रिशू सिंह ने 28 मई को कोतवाली नगर अंतर्गत जेल रोड के निकट राजेंद्र नगर मोहल्ले के निवासी अंकुर अस्थाना का अपहरण किया था. अंकुर बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के सामने सड़क किनारे खड़ा था. उसी समय सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी ने उसे अगवा कर लिया था. अपहरण का आरोप रिशु सिंह उर्फ देवांश सिंह, रमन सिंह उर्फ नन्हे सिंह और तीन अज्ञात लोगों पर लगा था.

हिस्ट्रीशीटर के घर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर-हलियापुर मार्ग पर पूर्व प्रधान को ट्रैक्टर ने कुचला

5 लाख की मांगी थी रंगदारी

आरोप था कि बदमाश अंकुर को कादीपुर-मोतिगरपुर के बीच अज्ञात स्थान पर ले गए थे और कुछ घंटे तक कमरे में बंद करके मारा पीटा था. साथ ही उससे 5 लाख की रंगदारी भी मांगी थी. जैसे-तैसे पीड़ित बचकर निकला और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा के पास पहुंचा. घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कादीपुर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.

एसपी बोले पिता की सूचना पर रोकी गई कार्रवाई

हिस्ट्रीशीटर रिशु सिंह के घर पर हो रही कुर्की की कार्रवाई के दौरान उनके अधिवक्ता पिता एसपी से मिलने पहुंचे. इस दौरान पिता ने सूचना दी कि रिशु सिंह अयोध्या के न्यायालय में सरेंडर कर चुका है. सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कुर्की की कार्रवाई रोक दी गई है. सूचना पोस्ट के आधार पर अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.